असम में 'IS NE' लिखे काले झंडे मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
असम के गोलपाड़ा कस्बे के लोगों ने ब्रह्मपुत्र नदी के पास एक पेड़ पर 'आईएस एनई' लिखे काले झंडे देखे, जिसे देखकर लोगों में दहशत फैल गई।
गुवाहाटी (एएनआइ)। असम में 'आइएस एनइ' लिखे काले झंडे मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों को झंडे के आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) के होने का संदेह है। दरअसल, बुधवार को असम के गोलपाड़ा कस्बे के लोगों ने ब्रह्मपुत्र नदी के पास एक पेड़ पर 'आईएस एनई' लिखे काले झंडे देखे, जिसे देखकर लोगों में दहशत फैल गई। यह खबर जैसे ही पुलिस को लगी, उन्होंने मौके पर पहुंचकर काले झंडों को अपने कब्जे में ले लिया।
मौके पर मौजूद एक निवासी ने बताया, 'मैं रोज इस इलाके में टहलने आता हूं। मैंने तीन काले झंडे एक पेड़ पर लटके देखे, जिस पर 'आइएस एनइ' लिखा था। मैंने तत्काल पुलिस को बुलाया।' हालांकि, पुलिस ने कहा कि झंडे आतंकी समूह के झंडे से मेल नहीं खाते।गोलपाड़ा के पुलिस अधीक्षक अमिताभ सिन्हा ने कहा, 'झंडे आइएस के साथ मेल नहीं खाते। हमने काले झंडों को जब्त किया है। यह शब्द हाथ से पेंट किए गए हैं। इस पर कुछ उर्दू या अरबी के शब्द भी अंकित हैं।' उन्होंने कहा, 'यह अराजक तत्वों की गतिविधि है और हमने अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है।'