Move to Jagran APP

Israel Attack: इजरायल के हालात पर नजर रख रहा भारत, विदेश मंत्रालय और वित्त मंत्रालय बेहद सतर्क

Israel Attack शनिवार को आतंकी संगठन हमास की तरफ से इजरायल के कई ठिकानों पर किए गए आतंकी हमले के बाद भारत अपने रणनीतिक साझेदार इजरायल के हालात पर पैनी नजर रख रहा है। विदेश मंत्रालय और वित्त मंत्रालय बेहद सतर्क हैं। इजरायल में इस समय 18 हजार भारतीयों के होने की सूचना है। इसमें 900 के करीब छात्र हैं।

By Jagran NewsEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sat, 07 Oct 2023 11:34 PM (IST)
Hero Image
Israel Attack: इजरायल के हालात पर नजर रख रहा भारत, विदेश मंत्रालय और वित्त मंत्रालय बेहद सतर्क (फोटो एएफपी)
जयप्रकाश रंजन, नई दिल्ली। शनिवार को आतंकी संगठन हमास की तरफ से इजरायल के कई ठिकानों पर किए गए आतंकी हमले के बाद भारत अपने रणनीतिक साझेदार इजरायल के हालात पर पैनी नजर रख रहा है। विदेश मंत्रालय और वित्त मंत्रालय बेहद सतर्क हैं।

इजरायल में इस समय 18 हजार भारतीयों के होने की सूचना है। इसमें 900 के करीब छात्र हैं। हाल के दिनों में बड़ी संख्या में भारतीय नर्स (पुरुष व स्त्री) वहां रोजगार के लिए गए हैं। साथ ही हीरे और आईटी क्षेत्र में भी भारतीय वहां काम कर रहे हैं।

वित्त मंत्रालय हुआ सतर्क

वित्त मंत्रालय के सतर्क होने के पीछे इस विवाद का आर्थिक प्रभाव है। अगर विवाद लंबा खींचता है तो इसका उसी तरह से असर होगा जैसा यूक्रेन-रूस युद्ध का हुआ था। हमेशा से खाड़ी क्षेत्र में तनाव होने से कच्चे तेल की कीमतें आसमान छूने लगती हैं। इसका असर भारत के आयात बिल पर तो पड़ेगा ही, लेकिन इससे दुनियाभर के शेयर बाजारों व मुद्रा बाजारों पर भी नकारात्मक असर हो सकता है।

क्या बोले वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी

वित्त मंत्रालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि इजरायल पर हमले के असर को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन आने वाले दिनों में नजर बनाए रखने की जरूरत है। वैसे भारतीय इकोनमी के आधारभूत तत्व मजबूत हैं।

इजरायल का रणनीतिक साझेदार है भारत

बताते चलें कि भारत ना सिर्फ इजरायल का रणनीतिक साझेदार है और उसके हथियारों का एक बड़ा खरीदार देश है बल्कि पिछले पांच वर्षों में उसे साथ कृषि, स्टार्टअप, जलापूर्ति जैसे क्षेत्रों में कई तरह के सहयोग स्थापित किए गए हैं। दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर भी बातचीत हो रही है।

यह भी पढ़ें- Israel Attack Live: हमास के रॉकेट हमले में 150 से अधिक की मौत, इजरायल की जवाबी कार्रवाई में मारे गए 198 फलस्तीनी नागरिक

'पीएम मोदी की तरफ से मिले नैतिक समर्थन के लिए आभारी हैं हम'

इजरायली राजदूत नाओर गिलोन ने एक विस्तृत बयान में कहा है कि फलस्तीन के आतंकियों ने बड़ै पैमाने पर समन्वित हमले इजरायल के कई हिस्सों में किए हैं और इनसे निपटने की कोशिश जारी है। दक्षिणी व केंद्रीय इजरायल में यह हमले सुबह तब किए गए जब हमारे नागरिक अपने बिस्तरों पर शांतिपूर्वक सो रहे थे। बच्चों, औरतों और बूढों पर यह कायराना हमला यहूदी सिमचत तोराह (पर्व) के दिन किया गया है। इजरायल हमास आतंकियों को इसका जवाब देगा और अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगा। भारतीय जनता और पीएम मोदी की तरफ से मिले नैतिक समर्थन के लिए हम आभारी हैं।

यह भी पढ़ें- Israel Attack: 'इजरायल के पास अपनी रक्षा के लिए सभी रास्ते मौजूद', हमास हमले के बाद बोला अमेरिका