Israel Embassy Blast: इजरायली दूतावास विस्फोट मामले से जल्द उठेगा पर्दा, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
Israel Embassy Blast इजरायली दूतावास के पास धमाके के मामले में दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। अधिकारियों ने बताया कि इजरायली दूतावास के पास विस्फोट होने के कुछ दिन बाद दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की है। बता दें कि विस्फोट मंगलवार शाम को इजरायली दूतावास के पास हुआ झाड़ियों में हुआ था। विस्फोट में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
पीटीआई, नई दिल्ली। इजरायली दूतावास के पास धमाके के मामले में दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। अधिकारियों ने बताया कि इजरायली दूतावास के पास विस्फोट होने के कुछ दिन बाद दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की है।
पुलिस ने दर्ज की FIR
समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि एक पुलिस अधिकारी की शिकायत के आधार पर तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा-3 के तहत FIR दर्ज की गई है।
मंगलवार शाम हुआ था विस्फोट
यह विस्फोट मंगलवार शाम को इजरायली दूतावास के पास हुआ झाड़ियों में हुआ था। विस्फोट में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पुलिस को घटनास्थल से इजरायली राजदूत के नाम लिखा एक पत्र भी मिला था।यह भी पढ़ें- इजराइली दूतावास के पास ब्लास्ट में पुलिस को मिले अहम सुराग, विस्फोट का जामिया नगर से जुड़ा कनेक्शन