Move to Jagran APP

Israel-Hamas War: PM मोदी की अध्यक्षता में जी20 नेताओं का वर्चुअल सम्मेलन, इजरायल-हमास संघर्ष पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 नवंबर को जी20 वर्चुअल सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन में भारत की अध्यक्षता में सितंबर में आयोजित जी20 समूह के वार्षिक सम्मेलन में तय किए गए प्रमुख परिणामों और कार्यवाही बिंदुओं को आगे बढ़ाया जाएगा और इसके साथ ही रूस-यूक्रेन युद्ध और इजरायल-हमास संघर्ष के प्रभाव पर भी चर्चा की जाएगी। अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष सहित सभी जी20 सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।

By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sat, 18 Nov 2023 10:58 PM (IST)
Hero Image
इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी (फाइल फोटो)
पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 नवंबर को जी20 वर्चुअल सम्मेलन (G20 Summit) की अध्यक्षता करेंगे। सितंबर में नई दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन का समापन सत्र हुआ था। इसी समय प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल सम्मेलन की मेजबानी करने की घोषणा की थी।

इन मुद्दों पर चर्चा तय

सम्मेलन में भारत की अध्यक्षता में सितंबर में आयोजित जी20 समूह के वार्षिक सम्मेलन में तय किए गए प्रमुख परिणामों और कार्यवाही बिंदुओं को आगे बढ़ाया जाएगा और इसके साथ ही रूस-यूक्रेन युद्ध और इजरायल-हमास संघर्ष के प्रभाव पर भी चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें: जी20 के संदेशों को फैलाने के लिए 14 दिन की रेल यात्रा आज से हुई शुरू, कुल 450 प्रतिभागी हैं इसका हिस्सा

विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि आगामी सम्मेलन में दो महीने पहले नई दिल्ली में समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में लिए गए विभिन्न निर्णयों के प्रभावी कार्यान्वयन पर जोर दिए जाने की भी उम्मीद है। इसमें कहा गया है कि शुक्रवार को भारत द्वारा आयोजित दूसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन के दौरान हुए विचार-विमर्श भी जी20 शिखर सम्मेलन की चर्चाओं में शामिल किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: G20 समिट में हुई घोषणा से तिलमिलाकर हमास ने किया इजरायल पर हमला, बाइडन का बड़ा खुलासा

कितने देशों को किया गया आमंत्रित?

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत समूह डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, जलवायु वित्त, स्वच्छ ऊर्जा और सतत विकास सुनिश्चित करने के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति करने में कामयाब रहा। विदेश मंत्रालय ने कहा कि अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष सहित सभी जी20 सदस्यों के नेताओं, साथ ही नौ अतिथि देशों और 11 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है।