Israel Hamas War: जंग के बीच मानवीय सुरक्षा का संकट गहराया... मिस्र के राष्ट्रपति ने PM मोदी से बात कर जताई चिंता
Israel Hamas War इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से बात की। एजेंसी भाषा के मुताबिक मिस्र द्वारा जारी बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने नागरिकों के जीवन पर युद्ध के भयानक प्रभाव और पूरे क्षेत्र की सुरक्षा पर खतरे को देखते हुए मौजूदा तनाव के जारी रहने की गंभीरता पर भी चर्चा की।
By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Sun, 29 Oct 2023 06:45 AM (IST)
एजेंसी, नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से बात की। इस दौरान दोनों दिग्गज नेताओं ने गाजा पट्टी में इजरायली सैन्य अभियानों के घटनाक्रम पर अपने-अपने विचार रखें।
एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिस्र द्वारा जारी बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने नागरिकों के जीवन पर युद्ध के भयानक प्रभाव और पूरे क्षेत्र की सुरक्षा पर खतरे को देखते हुए मौजूदा तनाव के जारी रहने की गंभीरता पर भी चर्चा की। राष्ट्रपति अल-सिसी ने बताया कि उनके पास प्रधानमंत्री मोदी का फोन आया जिसके बाद दोनों नेताओं ने गाजा पट्टी में इजरायली सैन्य अभियानों के नए प्रयासों को लेकर नए विचार साझा किए।
नए प्रयासों पर किए विचार साझा
राष्ट्रपति पद के प्रवक्ता काउंसलर अहमद फहमी ने कहा कि राष्ट्रपति अल-सिसी ने इस बात की पुष्टि की है कि मिस्र संघर्ष विराम तक पहुंचने के लिए क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रयासों एवं आपसी समझ के लिए सभी प्रयास आगे बढ़ा रहे हैं। बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने गाजा पट्टी में जमीनी हमले के गंभीर मानवीय और सुरक्षा परिणामों को लेकर आगाह किया है।
उन्होंने राजनयिक स्तर पर तत्काल समाधान खोजने के लिए एकीकृत अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई की जरूरत है। अत: इसके लिए सभी लोगों को एक साथ आगे आना होगा। इस संबंध में बीते कल संयुक्त राष्ट्र महासभा में सीजफायर से संबंधित प्रस्ताव पास हुआ। इसमें गाजा पट्टी को मानवीय सहायता प्रदान कराने का प्रावधान है।
राष्ट्रपति अल-सिसी और प्रधान मंत्री मोदी ने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों और रणनीतिक साझेदारी के उत्कृष्ट स्तर पर राहत व्यक्त की। मिस्र के बयान में कहा गया है कि मिस्र और भारत के बीच संयुक्त सहयोग को और मजबूत करने के लिए दोनों देशों के संस्थानों का नेतृत्व जारी रखने के अपने दृढ़ संकल्प पर जोर दिया। यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: कतर के नेतृत्व में इजरायल और हमास के बीच बातचीत जारी, लेकिन गाजा में हमले तेज