दुश्मनों के रॉकेट, ड्रोन और मिसाइल को कैसे धुआं-धुआं कर देता है इजरायल, जानिए क्या है वह तकनीक
हमास ईरान और हिजबुल्लाह जैसे दुश्मनों द्वारा दागे गए रॉकेट ड्रोन और मिसाइलों के ताबड़तोड़ हमलों ( Israel High -Tech Missile Defense System ) से मुकाबला करने के लिए इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली सबसे अहम है। कम दूरी के रॉकेट से लेकर लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों तक के खतरों से निपटने के लिए इजरायल 3 मिसाइल इंटरसेप्टर का इस्तेमाल करता है जिससे दुश्मनों के होश उड़ जाते है।
ऑनलाइन डेस्क, यरूशलम। Iran-Israel Tension: मीडिल ईस्ट के दो देशों में इस समय अचानक तनाव बढ़ गया है। 13 अप्रैल की रात ईरान ने इजरायल पर ड्रोन और मिसाइलों से हर तरफ हमला बोला। हालांकि, 99 प्रतिशत मिसाइलें इजरायली हवाई क्षेत्र के बाहर ही नष्ट कर दिए गए जिससे कोई भारी नुकसान नहीं पहुंचा। दुनियाभर में इस बात की चर्चा होने लगी कि आखिर इजरायल खुद को इतने ड्रोन और मिसाइल के हमलों से खुद को कैसे बचा लेता है।
हमास, ईरान और हिजबुल्लाह जैसे दुश्मनों द्वारा दागे गए रॉकेट, ड्रोन और मिसाइलों के ताबड़तोड़ हमलों से मुकाबला करने के लिए इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली सबसे अहम है। कम दूरी के रॉकेट से लेकर लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों तक के खतरों से निपटने के लिए इजरायल 3 मिसाइल इंटरसेप्टर का इस्तेमाल करता है, जिससे दुश्मनों के होश उड़ जाते है।
क्या है वो 3 रक्षक प्रणाली?
- आयरन डोम सिस्टम
- डेविड स्लिंग
- एरो 2 और 3
आइये आपको बताते है कि ये तीनों सिस्टम कैसे काम करते हैं।