Israel-Iran में पुरानी है अदावत, पहले भी इन ईरानी जनरल्स और वैज्ञानिकों की हो चुकी है हत्या
Israel-Iran Tension 1 अप्रैल को इजरायल के द्वारा सीरिया में ईरानी दूतावास पर हमले ने ईरान और इजरायल के बीच टेंशन बढ़ा दी है। ईरान ने इस हमले में उनके दो जनरल समेत सात अफसरों की मौत की होने का दावा किया है। अपने दूतावास पर हमला होने के बाद ईरान ने इजरायल को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 1 अप्रैल को इजरायल के द्वारा सीरिया में ईरानी दूतावास पर हमले ने ईरान और इजरायल के बीच टेंशन बढ़ा दी है। ईरान ने इस हमले में उनके दो जनरल समेत सात अफसरों की मौत की होने का दावा किया है।
अपने दूतावास पर हमला होने के बाद ईरान ने इजरायल को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी। इसके बाद अमेरिका और इजरायल किसी भी प्रकार के हमले के लिए अलर्ट थे, इसकी रिपोर्ट भी उन्हें पहले मिल गई थी।
फिर ईरान ने शनिवार 13 अप्रैल की रात को इजरायल पर ड्रोन से सीधा हमला भी कर दिया। अब इजरायल ने समय आने पर ईरान को अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की बात कही है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब ऐसी घटना हुई और दोनों के बीच तनाव की स्थिति बनी है।
1 अप्रैल 2024: इजरायल ने ईरान के टॉप कमांडर को मारा
1 अप्रैल 2024 को सीरिया में ईरानी दूतावास पर हमले में सात की मौत हुई। इसमें ईरान के टॉप सैन्य कमांडर मोहम्मद रजा जाहेदी की मौत हो गई। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के अनुसार, मोहम्मद रजा जाहेदी ने 2016 तक लेबनान और सीरिया में विशिष्ट कुद्स फोर्स का नेतृत्व किया था।
जाहेदी ईरान-इराक युद्ध के एक अनुभवी और कुद्स फोर्स प्रमुख कासिम सुलेमानी के पूर्व विश्वासपात्र, जिनकी जनवरी 2020 में बगदाद में अमेरिका द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस हमले में जाहेदी के डिप्टी जनरल मोहम्मद हादी हजरीहिमी और पांच अन्य अधिकारी भी मारे गए।