'भारतीयों से मिली है पूरे इजरायल को प्रेरणा...', इजरायली राजदूत ने हमास हमले के बाद समर्थन के लिए भारत का जताया आभार
इजरायली राजदूत नोर गिलोन ने कहा कि सात अक्टूबर को हमास हमले के बाद भारत इजरायल के पक्ष में खड़ा था। हम यह कभी नहीं भूलेंगे। यह समर्थन भारतीय और यहूदी लोगों के बीच असाधारण संबंधों का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि हमारी संवेदनाएं उन 128 प्रियजनों के साथ हैं जो अब भी बंदी हैं। उनकी तत्काल रिहाई हमारा मिशन है।
पीटीआई, नई दिल्ली। इजरायली राजदूत नोर गिलोन ने कहा कि सात अक्टूबर को हमास हमले के बाद भारत इजरायल के पक्ष में खड़ा था। हम यह कभी नहीं भूलेंगे। यह समर्थन भारतीय और यहूदी लोगों के बीच असाधारण संबंधों का प्रमाण है। वह इजरायल के 76वें राष्ट्रीय दिवस के मौके पर इजरायली दूतावास द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
भारतीयों से मिली पूरे इजरायल को प्रेरणाः गिलोन
उन्होंने कहा कि हमारी संवेदनाएं उन 128 प्रियजनों के साथ हैं, जो अब भी बंदी हैं। उनकी तत्काल रिहाई हमारा मिशन है। मैं इस अवसर पर भारतीय मूल के लोगों की वीरता को सलाम करता हूं। उन्होंने कहा कि केरल की मीरा और सबिता ने आतंकी हमले के दौरान एक बुजुर्ग जोड़े को बचाया था। उन्होंने असाधारण साहस दिखाई है, जिससे पूरे इजरायल को प्रेरणा मिली है।