इसरो के LVM-3 राकेट से ब्रिटिश स्टार्टअप के 36 उपग्रहों का होगा प्रक्षेपण, शुक्रवार रात से काउंटडाउन शुरू
इसरो के सबसे भारी राकेट LVM-3 से ब्रिटिश स्टार्टअप के 36 उपग्रहों का प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से किया जाएगा। शुक्रवार की मध्यरात्रि 12.07 बजे प्रक्षेपण का 24 घंटे का काउंटडाउन शुरू होगा। एलवीएम-3-एम2/वनवेब इंडिया-1 मिशन का प्रक्षेपण 23 अक्टूबर को भारतीय समय के अनुसार 12.07 बजे किया जाएगा।
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Fri, 21 Oct 2022 11:17 PM (IST)
बेंगलुरु, पीटीआइ। इसरो के सबसे भारी राकेट 'LVM-3' से ब्रिटिश स्टार्टअप के 36 उपग्रहों का प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से किया जाएगा। शुक्रवार की मध्यरात्रि 12.07 बजे प्रक्षेपण का 24 घंटे का काउंटडाउन शुरू होगा। 'एलवीएम-3-एम2/वनवेब इंडिया-1 मिशन' का प्रक्षेपण 23 अक्टूबर (22 अक्टूबर की मध्यरात्रि) को भारतीय समय के अनुसार 12.07 बजे किया जाएगा।
न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड और वनवेब के बीच अनुबंध
बता दें कि वनवेब निजी उपग्रह संचार कंपनी है। भारत का भारती एंटरप्राइजेज वनवेब में एक प्रमुख निवेशक और शेयरधारक है। इस प्रक्षेपण के साथ ही 'LVM-3' वैश्विक वाणिज्यिक उपग्रह प्रक्षेपण बाजार में कदम रखेगा। 'LVM-3' को पहले 'GSLV MK-3' राकेट के नाम से जाना जाता था। अंतरिक्ष विभाग और अंतरिक्ष एजेंसी की वाणिज्यिक शाखा के तहत काम करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के केंद्रीय उद्यम (CPSE) न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड ने ब्रिटेन स्थित वनवेब के साथ दो प्रक्षेपण अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं।