Independence Day: अमेरिकी सांसद रो खन्ना के परिवार का आजादी की लड़ाई से है खास रिश्ता, कहा- मेरे दादाजी भी...
इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह में अमेरिकी सांसद रो खन्ना और माइकल वाल्ट्ज को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। इस मौके पर रो खन्ना ने कहा कि लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होकर भारत का स्वतंत्रता दिवस समारोह देखना गर्व की बात है। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके दादा भी लाला लाजपत राय के साथ स्वतंत्रता आंदोलन का हिस्सा रहे हैं।
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से खुद को जोड़ा
अमेरिकी सांसद रो खन्ना से मीडिया ने पूछा कि देश के इस राष्ट्रीय समारोह में उन्हें आमंत्रित किया गया, तो इस पर उनका क्या कहना है, इसके जवाब में रो खन्ना ने कहा, "लाल किले पर समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होना एक गर्व की बात है।"#WATCH | US Congressmen Ro Khanna says, "...It is going to be great honour to be at the Red Fort with the PM, and seeing India's Independence Day celebrations. My grandfather spent years in jail with Lala Lajpat Rai..." pic.twitter.com/eyqvNmwSxU
— ANI (@ANI) August 14, 2023
पीएम का दौरा बेहद सफल रहा
रक्षा क्षेत्र में भारत और अमेरिका के रिश्ते को लेकर किए गए सवाल पर अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा, "यह रिश्ता कभी इतना मजबूत नहीं रहा। पीएम का दौरा बेहद सफल रहा था। जीई के साथ जेट इंजन सौदे की घोषणा, एयर इंडिया द्वारा बोइंग से लगभग 200 विमान खरीदने की घोषणा अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और भारत-अमेरिका कॉकस के अध्यक्ष के रूप में, मैं यह सुनिश्चित करने जा रहा हूं कि भारत को हमारे प्रमुख सहयोगियों की तरह इजराइल, जापान, दक्षिण कोरिया की तरह बेहद खास टेक्नोलोजी मिले।"#WATCH | US Congressmen Ro Khanna says, "It has been never stronger. The PM's visit was a big success. The announcement of the jet engine deal with GE, Air India buying almost 200 aircraft from Boeing is very important for the American economy and as the chair of the India-US… pic.twitter.com/TTtY42lUct
— ANI (@ANI) August 14, 2023