Move to Jagran APP

Haryana Politics: 'वक्त है बदलाव का...', हरियाणा की राजनीतिक उथल-पुथल के बीच कांग्रेस नेता का तंज

Haryana Politics लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर भाजपा-जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) गठबंधन में दरार उभरने की अटकलों के बीच सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इनके साथ ही कैबिनेट मंत्रियों ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बदलाव का समय है।

By Agency Edited By: Shalini Kumari Updated: Tue, 12 Mar 2024 01:54 PM (IST)
Hero Image
जयराम रमेश ने हरियाणा की राजनीतिक उथल-पुथल पर दी प्रतिक्रिया (फाइल फोटो)
पीटीआई, नई दिल्ली। हरियाणा की राजनीति में इस समय हलचल मची हुई है, क्योंकि भाजपा और जेजेपी गठबंधन में दरार पड़ गई है। इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनके कैबिनेट मंत्रियों ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस पर तंज कसते हुए कांग्रेस ने कहा कि यह पूरे देश में बदलाव का समय है।

जयराम रमेश ने कसा तंज

दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर भाजपा-जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) गठबंधन में दरार उभरने की अटकलों के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि हरियाणा में अराजकता किसानों, युवाओं और पहलवानों से संबंधित मुद्दों पर लोगों के बढ़ते गुस्से का प्रतिबिंब है।

जयराम रमेश ने कहा, "यह बदलाव का समय है।" सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में उन्होंने कहा, "हरियाणा में जो अराजकता हम देख रहे हैं वह किसानों, युवाओं और पहलवानों के दबाव का परिणाम है और देश में भी ऐसा ही होने वाला है।"

साथ ही, कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा कि यह बदलाव का समय है और भाजपा पर देश के युवाओं को धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन्हें न्याय दिलाएगी।

यह भी पढ़ें: Haryana Politics: भाजपा विधायक दल की बैठक को बीच में छोड़ बाहर आए अनिल विज, टिप्पणी करने से किया इनकार

आज ही होगा नए मंत्रिमंडल का गठन

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मालूम हो कि हरियाणा मंत्रिमंडल में 14 मंत्री शामिल थे, जिनमें खट्टर और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जेजेपी के तीन सदस्य शामिल थे। सभी ने इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल के आवास पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नए मंत्रिमंडल के शपथ लेने की संभावना है। बीजेपी ने हरियाणा निवास पर अपने विधायकों की बैठक बुलाई है।

यह भी पढ़ें: Haryana Politics: ...तो इस कारण टूटा हरियाणा में BJP-JJP का गठबंधन, दुष्यंत चौटाला की क्या थी मांग