IT मंत्रालय ने WhatsApp से तकनीकी खराबी वाले मामले का कारण पूछा, रुकावट को लेकर 7 दिन में मांगा जवाब
सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्रालय ने वाट्सएप (WhatsApp) से मंगलवार को सेवा में आई रुकावट का कारण पूछा है। इस मामले में 7 दिन में जवाब मांगा है। मेटा की स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफार्म की सेवा लगभग दो घंटे तक ठप रही थी।
By AgencyEdited By: Arun kumar SinghUpdated: Thu, 27 Oct 2022 12:15 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्रालय ने वाट्सएप (WhatsApp) से मंगलवार को सेवा में आई रुकावट का कारण पूछा है। इस मामले में 7 दिन में जवाब मांगा है। मेटा की स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफार्म की सेवा लगभग दो घंटे तक ठप रही थी। इसके चलते यूजर्स को वाट्सएप (WhatsApp) मैसेज भेजने और देखने में दिक्कत आई। सूत्रों ने बताया कि आइटी मंत्रालय ने कंपनी से सेवा में आई इस रुकावट का कारण बताने कहा है।केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 'हमारे पास देश भर में करोड़ों वाट्सएप यूजर्स हैं और हमने कंपनी से आउटेज के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।'
घटनाक्रम से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि व्हाट्सएप की मूल कंपनी मेटा को अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है। इस खबर की पुष्टि के लिए वाट्सएप (WhatsApp) ने ई-मेल का जवाब नहीं दिया। मंगलवार देर रात वाट्सएप ने सेवा ठप होने की पीछे तकनीकी खामी को कारण बताया था, जिसे कंपनी ने बाद में सुधार लिया था।
कंपनी ने नहीं दिया कोई जवाब
सूत्रों ने बताया कि आईटी मंत्रालय ने कंपनी से वाट्सएप (WhatsApp) के बंद होने के कारणों को साझा करने को कहा है। इस संबंध में वाट्सएप (WhatsApp) को भेजे गए ईमेल का खबर बनाये जाने तक कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया।इसे भी पढ़ें: मार्क जुकरबर्ग की कंपनी Meta का बयान, फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप के लिए भारत सबसे महत्वपूर्ण देश