इटली की PM ने मोदी को दी चुनावी जीत की बधाई, प्रधानमंत्री बोले- हम भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को करेंगे मजबूत
4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद NDA में खुशी की लहर है। NDA को 294 सीटें मिली हैं। इस मौके पर कई वैश्विक नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। वहीं इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनावों में लगातार तीसरी बार जीत मिलने पर बधाई दी थी। जिसके बाद पीएम मोदी ने मेलोनी के ट्वीट का जवाब दिया है।
वैश्विक भलाई के लिए मिलकर करेंगे काम- PM मोदी
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी हम भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो साझा मूल्यों और हितों पर आधारित है। वैश्विक भलाई के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।Thank you for your kind wishes PM @GiorgiaMeloni. We remain committed to deepening India-Italy strategic partnership which is underpinned by shared values and interests. Looking forward to working together for global good. https://t.co/Qe7sFoASfg
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2024
इतालवी प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि दोनों देश विभिन्न मुद्दों पर सहयोग करेंगे, जो दोनों देशों को एक दूसरे से जोड़ते हैं और लोगों की भलाई के लिए हैं।Congratulazioni a @narendramodi per la nuova vittoria elettorale e i miei auguri più affettuosi di buon lavoro. Certa che continueremo a lavorare insieme per rafforzare l'amicizia che unisce Italia e India e consolidare la cooperazione sui diversi temi che ci legano, per il… pic.twitter.com/v5XJAqkwOz
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) June 4, 2024