Move to Jagran APP

'मुख्यमंत्री से सवाल करने की हिम्मत नहीं है', जगन रेड्डी बोले- केवल फिल्मी डायलॉग बोलते हैं पवन कल्याण

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी ने मौजूदा डिप्टी सीएम पवन कल्याण पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनमें सीएम चंद्रबाबू नायडू से सवाल करने का साहस नहीं है। जगन रेड्डी पवन कल्याण की ओर से राज्य की गृह मंत्री की आलोचना करने के संदर्भ में यह बात कह रहे थे। उन्होंने कहा कि पवन केवल फिल्मी डॉयलाग बोलेंगे।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Thu, 07 Nov 2024 11:20 PM (IST)
Hero Image
पवन कल्याण ने गृह मंत्री को लगाई थी फटकार। (File Image)
पीटीआई, अमरावती। वाईएसआरसीपी प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण पर निशाना साधते हुए कहा कि उनमें साहस नहीं है कि वह मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से सवाल कर सकें। जगन रेड्डी ने पवन कल्याण की ओर से गृह मंत्री वंगालापुडी अनिता की आलोचना करने पर यह टिप्पणी की।

गौरतलब है कि हाल ही में पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश में कानून-व्यवस्था में कथित गिरावट को लेकर अनिता की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि अगर वे गृह मंत्री होते तो स्थिति अलग होती। कल्याण ने हाल ही में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान अनिता से अपने काम को गंभीरता से लेने और राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया था।

'फिल्मी डायलॉग बोलेंगे'

रेड्डी ने कहा, 'चंद्रबाबू नायडू से सवाल करने की हिम्मत उनमें नहीं है, लेकिन वे कहेंगे कि वे लोगों की जिंदा खाल उधेड़ देंगे और फिल्मी डायलॉग बोलेंगे।' जगन मोहन रेड्डी ने कल्याण की उस प्रतिक्रिया पर भी सवाल उठाया, जब टीडीपी पार्षद के पति ने उपमुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में एक वंचित महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया था।

जगन रेड्डी ने आगे कहा कि एनडीए सरकार के शासन में अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। उन्होंने दावा किया, 'इन पांच महीनों में कोई भी वर्ग उनके (एनडीए सरकार के) विश्वासघात से बच नहीं पाया है। सभी व्यवस्थाएं कमजोर हो गई हैं और राज्य इन विनाशकारी परिस्थितियों से गुजर रहा है।'

(खबर अपडेट की जा रही है)