...तो इस वजह से धनखड़ ने दिया था इस्तीफा... अमित शाह ने एक महीने बाद बताई पूरी सच्चाई
Jagdeep Dhankhar resignation केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे पर स्पष्टीकरण दिया है। साथ ही अमित शाह ने विपक्ष के उन दावों को भी खारिज किया है जिनमें कहा गया था कि धनखड़ नजरबंद हैं। इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि रहस्य और गहरा गया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे को लेकर बढ़ती अटकलों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है। इस पर हंगामा मचाने की जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होंने विपक्ष के उन दावों को खारिज कर दिया कि वह नजरबंद हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने एक साक्षात्कार में कहा-
''धनखड़ साहब का त्यागपत्र अपने आप में स्पष्ट है। अपने इस्तीफे के लिए उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है। उन्होंने अपने अच्छे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री, अन्य मंत्रियों और सरकार के सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार भी व्यक्त किया है।''
धनखड़ के नजरबंद होने संबंधी कुछ विपक्षी नेताओं के दावे के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा, ''ऐसा लगता है कि सच और झूठ की आपकी व्याख्या विपक्ष की बातों पर आधारित है। हमें इस सब पर हंगामा नहीं करना चाहिए। धनखड़ एक संवैधानिक पद पर थे और उन्होंने संविधान के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। उन्होंने निजी स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया। इस मुद्दे पर ज्यादा विचार-विमर्श नहीं करना चाहिए।''
शाह की यह टिप्पणी धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर विपक्षी नेताओं द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद आई है, जिसमें दावा किया गया था कि सरकार ने धनखड़ को 'चुप' करा दिया है।
गृह मंत्री के बयान से रहस्य और गहराया : कांग्रेस
अमित शाह के बयान पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोमवार को कहा कि इस मामले में जो दिख रहा है, उससे कहीं ज्यादा हो सकता है। धनखड़ की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वह मानदंडों, मर्यादाओं और प्रोटोकॉल का पालन करते रहे हैं और किसानों के कल्याण व न्यायिक जवाबदेही के लिए निडरता से बोलते हैं।
एक्स पर पोस्ट में रमेश ने कहा,
''आज गृह मंत्री ने और भी कुछ कहने की कोशिश की है। लेकिन उन्होंने रहस्य और गहरा कर दिया है। इस बात का कोई स्पष्टीकरण नहीं है कि किसानों के हितों की वकालत करने वाले उत्साही धनखड़ एक महीने से भी ज्यादा समय से पूरी तरह से गुमनाम क्यों हैं।''
यह भी पढ़ें- क्या पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को किया गया हाउस अरेस्ट? गृहमंत्री अमित शाह ने बताया सच
(समाचार एजेंसी ANI के इनुपट के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।