Move to Jagran APP

जानें, कौन है ये महिला और क्‍या है इसका भारत-इजरायल से संबंध

पीएम मोदी आज इजरायल जा रहे हैा। यहां पर उनका इंतजार इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्‍याहू से लेकर कुछ अन्‍य लोगों को भी हैं।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Wed, 05 Jul 2017 01:32 PM (IST)
Hero Image
जानें, कौन है ये महिला और क्‍या है इसका भारत-इजरायल से संबंध

नई दिल्‍ली (स्‍पेशल डेस्‍क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को इजरायल की यात्रा पर जा रहे हैं। पिछले 70 वर्षों में यहां जाने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पीएम मोदी के स्वागत के लिए बेकरार दिखाई दे रहे हैं। इसकी एक झलक उनके उस ट्वीट में साफ दिखाई देती है, जिसमें उन्‍होंने लिखा है, 'इजरायल आने का इंतजार है मेरे दोस्त'। इसके अलावा पीएम मोदी की इजरायल यात्रा का कुछ और लोगों को भी बेसब्री से इंतजार है, जिनमें से एक लियोरा भी हैं।

इजरायल की पॉपुलर गायिका है लियोरा

यहां पर पीएम मोदी का स्‍वागत इजरायल की पॉपुलर गायिका लियोरा इतजाक करेंगी। लियोरा भारतीय मूल की इजरायली गायिका हैं। वह पीएम मोदी की मौजूदगी में भारत और इजरायल का राष्‍ट्रगान गाएंगी। यह बात अपने आप में बेहद दिलचस्‍प है कि लियोरा के लिए हिब्रू भाषा भले ही उनकी मातृभाषा हो, लेकिन उतनी ही अच्‍छी वह हिंदी भी बोलती हैं। उन्‍हें देखकर पहली बार में कोई यह नहीं कह सकेगा कि वह इजरायली हैं। लियोरा के लिए भी यह मौका बेहद खास है। लियोरा इजरायल में जहां हिब्रू भाषा के गीतों को गाने के लिए जानी जाती हैं वहीं हिंदी भाषा के गाने भी वह बखूबी गा लेती हैं। यहां पर यह बात बता देनी जरूरी है कि उनके पिता भारत में मुंबई के थे और मां इजरायली हैं। लिहाजा उन्‍हें दोनों भाषाओं का ज्ञान अपने ही घर में मिला है।

यह भी पढ़ें: हिंद महासागर में भी चीन की घुसपैठ, लेकिन डरने की नहीं सतर्क रहने की जरूरत

भारत में रहकर सीखा है संगीत

15 साल की उम्र में लियोरा इंडियन क्लासिकल सीखने के लिए भारत आई थीं। यहां उन्‍होंने पुणे के सुर संवर्धन संस्थान में संगीत की शिक्षा ली। उनकी म्‍यूजिक एलबम में इस बात की झलक भी साफतौर पर दिखाई देती है। इसके अलावा 1991 से 1998 तक उन्‍होंने भजन और गजल की बारिकियों को करीब से जाना। इतना ही नहीं बॉलीवुड की एक फिल्‍म 'दिल का डॉक्टर' में भी उन्‍हें गाने का मौका मिला था। उन्‍होंने कई मंचों पर मशहूर गायक कुमार सानु, उदित नारायण और सोनू निगम के साथ भी गीत गाए हैं। हॉलांकि बॉलीवुड में उनका करियर काफी छोटा रहा है। परिवार से आठ वर्ष दूर रहने के बाद उन्‍हें अपने मां-बाप की कमी खलने लगी थी। जिसकी वजह से वह वापस इजरायल चली गईं। जिस वक्‍त वह भारत से गईं वह 23 वर्ष की थीं।

यह भी पढ़ें: 1967 और 1986 में जब भारतीय सेना के डर से पीठ दिखाकर भागे थे चीनी सैनिक

भारत को प्‍यार करती हैं लियोरा

पीएम मोदी की इजरायल यात्रा और उनका स्‍वागत करने का मौका मिलने से उत्‍साहित लियोरा ने कहा कि वह भारत को बहुत प्‍यार करती हैं। भारत से जाने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि अपने परिवार से इतनी लंबी जुदाई वह नहीं झेल पा रही थीं। इसलिए वह वापस इजरायल चली गईं। आपको बता दें कि 2015 में जब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इजरायल के दौरे पर गए थे, तब भी लियोरा को उनके सम्‍मान में दिए गए भोज के दौरान गाना गाने के लिए बुलाया गया था। अब जबकि पीएम मोदी इजरायल की यात्रा पर जा रहे हैं तो लियोरा के लिए यह पल काफी खास होंगे।

यह भी पढ़ें: भारत को आंख दिखाने वाले चीन को लेकर ये है जानकारों की राय

पीएम मोदी का इन्‍हें भी है इंतजार

इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी लियोरा के अलावा सैंड्रा सैमुएल्स और ग्‍यारह वर्षीय मोशे से भी मुलाकात करेंगे। वर्ष 2008 के मुंबई हमले में आतंकियों ने यहूदी समुदाय की रिहायश वाले नरीमन हाउस (चाबाड़ हाउस) को भी निशाना बनाया गया था। इसी नरीमन हाउस में दो साल का मोशे होट्जबर्ग अपनी मां रिविका और पिता गैव्रिएल होट्जबर्ग के साथ रहता था। 26 नवंबर के इस आतंकी हमले में रिविका और गैव्रिएल तो छह अन्य लोगों के साथ आतंकियों की गोली के शिकार हुए थे, लेकिन सैंड्रा ने अपनी जान जोखिम में डालकर मोशे को बचा लिया। इसके बाद सैंड्रा को इजरायल की नागरिकता मिल गई और वह मोशे को अपने साथ वहां पर ले गई थीं। बहरहाल, लियोरा हो या सैंड्रा या फिर मोशे सभी के लिए यह मुलाकात बेहद खास होने वाली है। इसलिए पीएम मोदी की यात्रा का इंतजार सिर्फ नेतन्याहू को ही नहीं है बल्कि अन्‍यों को भी है।

यह भी पढ़ें: सिक्किम में चीन को आंख दिखानी पड़ सकती है भारी