Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसलमेर में चला ऑपरेशन वेलकम, सैलानियों को परेशान करते धरे गए 6 लोग

    जैसलमेर पुलिस ने ऑपरेशन वेलकम के तहत छह लपकों को गिरफ्तार किया है जो पर्यटकों को होटलों में ले जाने के लिए परेशान कर रहे थे। शहर कोतवाल प्रेमदान के अनुसार ये लपके कमीशन के लिए पर्यटकों को विजिटिंग कार्ड दिखाते थे और होटलों में कमरे दिलाने की कोशिश करते थे जिससे ठगी की संभावना बढ़ जाती थी। पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Pratap Singh Updated: Wed, 13 Aug 2025 09:07 PM (IST)
    Hero Image
    ऑपरेशन वेलकम के दौरान पकड़े गए आरोपी।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान की जैसलमेर पुलिस ने ऑपरेशन वेलकम के तहत कार्रवाई करते हुए 6 लपकों को गिरफ्तार किया है। ये लपके सैलानियों का पीछा कर उनको अपने होटलों में ले जाने के लिए परेशान कर रहे थे ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर कोतवाली पुलिस ने अब्दुल खान निवासी हड्डा, सद्दाम खान, मेराब खान, रेशम खान निवासी छत्रैल, शकूर खान निवासी लानेला और जीवनदान निवासी ढिब्बा पाड़ा को सैलानियों को परेशान करते पकड़ा।

    पुलिस ने चलाया ऑपरेशन वेलकम

    शहर कोतवाल प्रेमदान ने बताया कि शहर में सैलानियों का आना शुरू हो गया है। ऐसे में कमीशन पर अपनी होटलों में ले जाने के लिए लपके भी सक्रिय हो गए हैं। जैसलमेर पुलिस इनको लेकर ऑपरेशन वेलकम अभियान चला रही है और लपकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

    एसएचओ प्रेमदान ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस ने 6 लपकों को सैलानियों का पीछा कर उनको विजिटिंग कार्ड दिखाकर अपनी होटलों में लाने के लिए परेशान करते देखा। पुलिस ने तुरंत ही सभी युवकों को पकड़ा।

    पकड़ने के दौरान जानकारी में आया कि ये सभी लपके हैं और कमीशन के चक्कर में सैलानियों को होटलों में कमरे आदि दिलाते हैं। ऐसे में कई बार सैलानियों के साथ ठगी की घटना भी होती है। शहर कोतवाल ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

    ये भी पढ़ें: नूंह में पार्किंग को लेकर भारी बवाल, तीन बाइकें फूंकीं और... बॉर्डर पर तनाव के चलते पुलिसफोर्स तैनात