Move to Jagran APP

Jaishankar in B20: 'कोविड महामारी ने दुनिया को बताई विकासशील देशों की अहमियत', बिजनेस समिट में बोले जयशंकर

Jaishankar in B20 दिल्ली में बिजनेस समिट में बोलते हुए जयशंकर ने कहा कि कोविड महामारी ने दुनिया को विकासशील देशों की अहमियत बताने का काम किया है। जयशंकर ने कहा कि जब भारत ने पिछले दिसंबर में जी20 की अध्यक्षता संभाली थी तो हम पूरी तरह से अवगत थे कि जब हम मिलेंगे तो अधिकांश दक्षिणी देश यहां मौजूद नहीं होंगे इसलिए पीएम मोदी ने इसका भी हल निकाला।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sun, 27 Aug 2023 10:07 AM (IST)
Hero Image
Jaishankar in B20: बिजनेस समिट को जयशंकर ने किया संबोधित।
नई दिल्ली, एजेंसी। Jaishankar in B20 Summit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बी20 सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उनसे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बिजनेस शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। जयशंकर ने कहा कि जब भारत ने पिछले दिसंबर में जी20 की अध्यक्षता संभाली थी, तो हम पूरी तरह से अवगत थे कि जब हम मिलेंगे तो अधिकांश दक्षिणी देश यहां मौजूद नहीं होंगे, इसलिए पीएम मोदी ने इसका भी हल निकाला।

जयशंकर ने कहा कि दक्षिण की मौजूदगी के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जनवरी में वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन बुलाने का फैसला किया। इस वर्ष हमने उनकी चुनौतियों और प्राथमिकताओं के बारे में सुना और इन्हें जी20 एजेंडे का केंद्रीय मुद्दा बनाया है।

कोविड ने विकासशील देशों की अहमियत बताई

जयशंकर ने कहा कि कोविड महामारी ने दुनिया को विकासशील देशों की अहमियत बताने का काम किया है।विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि यह वास्तविकता है कि अंतरराष्ट्रीय प्रणाली पर वैश्विक उत्तर का प्रभुत्व बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यह स्वाभाविक रूप से जी20 की संरचना में भी परिलक्षित होता है।

मंत्री ने कहा कि समय के साथ इसमें बदलाव हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि हमने देखा कि दुनिया भर में कोविड महामारी ने जब भयावह रूप लिया, तो विकासशील देशों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता और जरूरत सभी को समझ आई।