जयशंकर ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को उनकी पुण्यतिथि पर किया याद
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तीसरी पुण्यतिथि पर उनके उत्तराधिकारी एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने शनिवार को दिवंगत भाजपा नेता को याद किया। सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर जयशंकर ने एक ट्वीट भी किया। जिसमें उन्होंने लिखा- सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सबसे प्रमुख महिला चेहरों में से एक, स्वराज का 67 वर्ष की आयु में हृदय गति रुकने से निधन हो गया था।Fondly remember Sushma Swaraj ji on the anniversary of her passing away.
In our thoughts, so many times in so many ways. pic.twitter.com/TzC2nbfFJE
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 6, 2022
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वराज ने अपनी सेवा और कार्यों से राज्य और देश के साथ-साथ दुनिया के लोगों का दिल जीता। वह आज भी अपने कार्यों और विचारों से असंख्य लोगों की स्मृति में जीवित हैं और हमेशा रहेंगी।ओजस्वी वक्ता, नेता एवं कार्यकर्ता के रूप में भारत के राजनैतिक पटल पर सौम्यता, सहजता व कर्मठता का अमिट छाप छोड़ने वाली स्वर्गीय श्रीमती सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि 🙏🏻 pic.twitter.com/hSGFYQ965G
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 6, 2022
आज आदरणीय दीदी #SushmaSwaraj जी की पुण्यतिथि है, उनकी बहुत याद आ रही है। बरबस उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा बार-बार सामने आ जा रहा है।
कई बार ऐसा आभास हो रहा है कि वह मुझे स्नेह से समझा रही हैं कि इतना काम मत करो, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखो; जैसा कि वह मुझे अक्सर कहा करती थीं। pic.twitter.com/zSbR8RBFKf
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 6, 2022