Move to Jagran APP

जयशंकर ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को उनकी पुण्यतिथि पर किया याद

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तीसरी पुण्यतिथि पर उनके उत्तराधिकारी एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने शनिवार को दिवंगत भाजपा नेता को याद किया। सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर जयशंकर ने एक ट्वीट भी किया। जिसमें उन्होंने लिखा- सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन।

By Versha SinghEdited By: Updated: Sat, 06 Aug 2022 04:47 PM (IST)
Hero Image
एस जयशंकर ने सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर उन्हें किया याद
नई दिल्ली, एजेंसी: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तीसरी पुण्यतिथि पर उनके उत्तराधिकारी एस जयशंकर (S Jaishankar) ने शनिवार को दिवंगत भाजपा नेता को याद किया।

सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन। जयशंकर ने अपने एक ट्वीट में लिखा।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सबसे प्रमुख महिला चेहरों में से एक, स्वराज का 67 वर्ष की आयु में हृदय गति रुकने से निधन हो गया था।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी सराज को श्रद्धांजलि दी। एक ट्वीट में अनुराग ठाकुर ने कहा कि सुषमा स्वराज ने एक गतिशील वक्ता, नेता और कार्यकर्ता के रूप में भारत के राजनीतिक परिदृश्य पर नम्रता, सहजता और कड़ी मेहनत की एक अमिट छाप छोड़ी।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वराज ने अपनी सेवा और कार्यों से राज्य और देश के साथ-साथ दुनिया के लोगों का दिल जीता। वह आज भी अपने कार्यों और विचारों से असंख्य लोगों की स्मृति में जीवित हैं और हमेशा रहेंगी।

14 फरवरी 1952 को जन्मीं स्वराज ने कम उम्र में सार्वजनिक जीवन में प्रवेश किया और 1977 में 25 साल की उम्र में हरियाणा विधानसभा का चुनाव जीता और श्रम और रोजगार मंत्री बनीं। वह 1987 से 1990 तक हरियाणा की शिक्षा, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री थीं।

स्वराज ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सभी सरकारों में मंत्री के रूप में कार्य किया और विभिन्न विभागों को संभाला। वह पिछली BJP-led सरकार में विदेश मंत्री थीं। वह 1998 में एक संक्षिप्त अवधि के लिए दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री भी थीं।