'चंद्रयान 3 की सफलता के बाद हर कोई कह रहा था, भारत ने कर दिखाया', ब्रिक्स समिट के पलों को याद कर बोले जयशंकर
दिल्ली विश्वविद्यालय के एक सम्मेलन में ब्रिक्स सम्मेलन का अनुभव साझा करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि उस दौरान हम शारीरिक रूप से बैठक में मौजूद थे लेकिन मानसिक रूप से बेंगलुरु में थे। उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 मिशन से भारत ने पूरे दुनिया को प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल सोलर अलायंस के माध्यम से सौर ऊर्जा को लेकर पूरी दुनिया की सोच बदली है।
चंद्रयान 3 मिशन ने बढ़ाई भारत की शान
उन्होंने कहा, "उस शाम चर्चा का एक ही विषय था, जो चंद्रयान की लैंडिंग था। वह दिन मेरे लिए सबसे भरा रहा था, क्योंकि सभी नेताओं की यह भावना थी कि भारत ने यह कर दिखाया है।"#WATCH | Delhi: On Chandrayaan 3, EAM Dr S Jaishankar says, "At the BRICS summit, we were physically present there but we were mentally in Bengaluru because all the while, the thoughts in PM's mind, in ours as well, was Chandrayaan...But that evening, there was only one topic of… pic.twitter.com/fBG6D9E4Pm
— ANI (@ANI) August 31, 2023
खानपान की आदतें बदलेगा
उन्होंने कहा, "भारत एक जगह है, एक देश है, जिसे आज जिम्मेदार के रूप में देखा और पहचाना जाता है, जिसे नई सोच रखने वाले की तरह देखा जाता है। खासतौर पर भारत को वैश्विक प्रगति को आगे बढ़ाने वाले के रूप में देखा जाता है।"#WATCH | Delhi: EAM Dr S Jaishankar says, "We have changed the world's thinking about solar energy through the International Solar Alliance. Today we are trying to change the world's food habits through the International Year of Millets. We have created a collective way of… pic.twitter.com/dCA6VCL2Qn
— ANI (@ANI) August 31, 2023
G20 ने बदली हमारी पहचान
'पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के अलग नहीं रखा जा सकता'
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "संयुक्त राष्ट्र का गठन 1940 के दशक में हुआ था। तब संयुक्त राष्ट्र के 50 सदस्य देश थे और अब इसमें 200 से अधिक शामिल हैं। जनसंख्या के हिसाब से दुनिया के सबसे बड़े देश और पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को इससे अलग नहीं रखा जा सकता और अगर इसे बाहर रखा गया तो संयुक्त राष्ट्र की विश्वसनीयता पर सवाल उठेंगे।"#WATCH | Delhi: EAM Dr S Jaishankar says, "...The present United Nations architecture was formed in the 1940s. There were 50 member countries of the UN back then, and now there are more than 200 countries. So there will be changes...The world's largest country in terms of… pic.twitter.com/DpQxhD7kOO
— ANI (@ANI) August 31, 2023
वैश्विक महामारी के दौरान हासिल की सफलता
दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज के एक कार्यक्रम में बोलते हुए, जयशंकर ने महामारी के दौरान भारत की सफलता की जानकारी भी साझा की और कहा कि भारत ने कई देशों को टीके उपलब्ध कराकर उनकी मदद की।रूस-यूक्रेन युद्ध पैदा कर रहा वैश्विक मुद्रास्फीति
विदेश मंत्री ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कहा, "यूक्रेन-रूस संघर्ष आज ईंधन की लागत, खाद्यान्न की उपलब्धता और कीमतों, उर्वरकों की पहुंच और कीमत में समस्याएं पैदा कर रहा है। यह वैश्विक अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति की स्थिति बना रहा है।"#WATCH | On the Ukraine-Russia conflict, EAM Dr S Jaishankar says, "Nobody wants this conflict... The sentiment in the world today is for peace. We are not neutral, we are in favour of peace and the world is with us..." pic.twitter.com/9booi8fsss
— ANI (@ANI) August 31, 2023