जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मिले PM मोदी, कहा- इस यात्रा से हमारे आपसी संबंधों को मजबूती मिलेगी
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की। इसके बाद संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर बार मैंने भारत-जापान संबंधों के प्रति किशिदा की सकारात्मकता और प्रतिबद्धता को महसूस किया है।
By Jagran NewsEdited By: Achyut KumarUpdated: Mon, 20 Mar 2023 12:37 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भारत की दो दिन की यात्रा पर सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने उनका स्वागत किया। इसके बाद किशिदा ने हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। इसके बाद दोनों ने संयुक्त प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया।
पीएम मोदी ने जापानी पीएम का किया स्वागत
पीएम मोदी ने कहा, ''मैं जापानी पीएम फुमियो किशिदा का भारत में स्वागत करता हूं। पिछले एक साल में, पीएम फुमियो किशिदा और मैं कई बार मिले हैं और हर बार मैंने भारत-जापान द्विपक्षीय संबंधों के प्रति उनकी सकारात्मकता और प्रतिबद्धता को महसूस किया है। इस गति को बनाए रखने के लिए उनका आज का दौरा फायदेमंद रहेगा।''
G-7 सम्मेलन में शामिल होने का मिला आमंत्रण
प्रधानमंत्री ने कहा, ''आज जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने मुझे G7 नेताओं के शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया, जो मई में हिरोशिमा में आयोजित किया जाएगा। मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। इस साल सितंबर में, मुझे फिर से G20 लीडर्स समिट के लिए भारत में पीएम फुमियो किशिदा का स्वागत करने का अवसर मिलेगा।''ग्लोबल साउथ को आवाज देना जी-20 प्रेसिडेंसी का विजन
पीएम मोदी ने कहा कि भारत-जापान विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी दोनों देशों के साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और 'कानून के शासन' पर आधारित है। यह भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करेगा। हमने जी20 अध्यक्षता के संबंध में भारत की प्राथमिकताओं के बारे में विस्तृत चर्चा की है। विशेष रूप से, G20 प्रेसीडेंसी के लिए हमारे विजन के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक ग्लोबल साउथ को आवाज देना है।'
''डीकार्बोनाइजेशन और ऊर्जा पर काम करना जारी रखेंगे''
जापानी पीएम किशिदा ने कहा- मैंने पीएम मोदी को G7 हिरोशिमा शिखर सम्मेलन में औपचारिक रूप से आमंत्रित किया और मौके पर ही मेरा निमंत्रण तुरंत स्वीकार कर लिया गया। उन्होंने कहा, ''हम डीकार्बोनाइजेशन और ऊर्जा पर काम करना जारी रखेंगे...2023 जापान-भारत पर्यटन आदान-प्रदान का वर्ष होगा। मैं जापानी भाषा शिक्षा पर हमारे एमओसी के नवीनीकरण का स्वागत करता हूं।''''भारत के साथ हमारा आर्थिक सहयोग तेजी से बढ़ा है''
किशिदा ने कहा कि भारत के साथ हमारा आर्थिक सहयोग जो तेजी से बढ़ रहा है, न केवल भारत के आगे विकास का समर्थन करेगा, बल्कि जापान के लिए महत्वपूर्ण आर्थिक अवसर भी पैदा करेगा। उन्होंने कहा, ''मैं आईसीडब्ल्यूए द्वारा आयोजित एक व्याख्यान कार्यक्रम में फ्री एंड ओपन इंडो-पैसिफिक (एफओआईपी) पर अपनी नई योजना की घोषणा करूंगा। मुझे भारत की धरती पर अपनी नई दृष्टि का अनावरण करने में बहुत खुशी हो रही है जो एफओआईपी को साकार करने में हमारा अनिवार्य भागीदार है।''
#WATCH | I will announce my new plan on Free and Open Indo-Pacific (FOIP) at a lecture event hosted by ICWA. It gives me great pleasure to be able to unveil my new vision on the soil of India which is our indispensable partner in realising FOIP: Japanese PM Fumio Kishida pic.twitter.com/6Htwr1pqGq
— ANI (@ANI) March 20, 2023