Move to Jagran APP

जापानी प्रधानमंत्री 20 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर आएंगे भारत, पीएम मोदी के साथ विभिन्न मुद्दों पर करेंगे चर्चा

जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो 20 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे। इस दौरान वे व्यापार और निवेश सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीके तलाशेंगे। इसके साथ ही वे पीएम मोदी के साथ व्यापक बातचीत भी करेंगे। (फोटो- एएफपी)

By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Fri, 10 Mar 2023 07:16 PM (IST)
Hero Image
जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो 20 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे
नई दिल्ली, पीटीआई। जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो 20 और 21 मार्च को भारत का दौरा करेंगे, ताकि व्यापार और निवेश सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीके तलाशे जा सकें। जापानी प्रधानमंत्री अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी के साथ व्यापक बातचीत करेंगे, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण विस्तार को शामिल किया जाएगा।

पीएम मोदी के साथ करेंगे बातचीत

विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा, "जापान के प्रधान मंत्री किशिदा फुमियो 20 से 21 मार्च को भारत की आधिकारिक यात्रा करेंगे।" बयान में कहा गया है, "यात्रा के दौरान वह भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे। दोनों पक्ष पारस्परिक हित के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।"

जी-20 को लेकर होगी चर्चा

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेता जी20 में भारत की अध्यक्षता और जी7 में जापान की अध्यक्षता के लिए प्राथमिकताओं पर भी चर्चा करेंगे। मंत्रालय ने कहा, "वे जी7 और जी20 के अपने संबंधित अध्यक्षों के लिए अपनी प्राथमिकताओं पर भी चर्चा करेंगे।"