Move to Jagran APP

कर्नाटक में मुडा घोटाले पर कांग्रेस के खिलाफ पदयात्रा पर JDS ने छोड़ा बीजेपी का साथ, कहा- हम नहीं देंगे समर्थन

बीजेपी राज्य प्रमुख विजयेंद्र ने कहा था मुडा घोटाले को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए हम बेंगलुरु से मैसूर तक पदयात्रा निकालेंगे। अब JDS नेता एचडी कुमार स्वामी ने इस मामले में अपने पैर पीछे खींच लिए हैं उन्होंने पैदल मार्च के संबंध में बीजेपी को नैतिक समर्थन देने से भी इनकार किया है। उन्होंने कहा पैदल मार्च आयोजित करने का यह उचित समय नहीं है।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Wed, 31 Jul 2024 03:16 PM (IST)
Hero Image
JDS नेता एचडी कुमार स्वामी ने पदयात्रा पर दिया बयान (फाइल फोटो)
पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक में मुडा घोटाले को लेकर उठा सियासी विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा। जेडीएस ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) की तरफ से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी सहित साइटों के बंटवारे में कथित अनियमितताओं के खिलाफ प्रस्तावित पैदल मार्च से हाथ खींच लिया। जेडीएस के इस कदम से बीजेपी को करारा झटका लगा है।

अब जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि, जेडीएस की तरफ से पैदल मार्च के संबंध में बीजेपी को "नैतिक समर्थन" देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ''हम किसी भी कारण से (नैतिक समर्थन) नहीं देंगे।'' उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को भाजपा ने इस तथ्य के बावजूद विश्वास में नहीं लिया कि जिन क्षेत्रों से पैदल मार्च गुजरना था, वे जेडी हैं।

जेडीएस नेता ने क्यों बदला विचार?

एचडी कुमारस्वामी ने तर्क दिया कि जब लोग भारी बारिश के बाद कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं, कई लोग बेघर हो गए हैं और सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं, तो इस तरह का पैदल मार्च आयोजित करने का यह "उचित समय" नहीं है। तो, हम पीछे हट गए हैं।

इससे पहले बीजेपी के नेताओं और जेडीएस (एस) ने मुख्यमंत्री सहित MUDA की तरफ से पत्नी पार्वती और अन्य को गलत तरीके से भूखंड देने के खिलाफ 3 से 10 अगस्त तक बेंगलुरु से मैसूर तक पैदल मार्च आयोजित करने का फैसला किया था। 

'पैदल मार्च पर पार्टी को विश्वास में नहीं लिया'

इस बीच केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पैदल मार्च के दौरान उनकी पार्टी को विश्वास में नहीं लिया गया और उन्होंने कथित तौर पर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी देने वालों में हसन जिले से एक नेता को चुनने के लिए बीजेपी पर हमला बोला।

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की अध्यक्षता वाली जेडीएस पिछले साल भाजपा नीत राजग में शामिल हुई थी। दोनों पार्टियों ने राज्य में हालिया लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था।