Move to Jagran APP

Bihar Politics: JDU ने बिहार में INDI गुट के पतन के लिए कांग्रेस को बताया जिम्मेदार, राहुल गांधी पर किया कटाक्ष

जदयू को स्थानीय स्तर पर बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के साथ समस्या है लेकिन उन्होंने सीधे तौर पर विकास के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। जदयू के प्रवक्ता राजीब रंजन ने कांग्रेस पर गंभीर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पहले तो वह ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाने की कोशिश करके खुद ही डूब गई जिसमें कोई गुण नहीं है और विपक्षी गठबंधन को नुकसान पहुंचाता है।

By Agency Edited By: Shalini Kumari Updated: Sun, 28 Jan 2024 03:52 PM (IST)
Hero Image
केसी त्यागी ने विपक्षी गठबंधन में फूट के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार (फाइल फोटो)
पीटीआई, नई दिल्ली। जदयू ने रविवार को बिहार में विपक्षी INDI गठबंधन के पतन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही, कहा कि उसके नेता न तो अपनी पार्टी को मजबूत करने में रूचि रखते हैं और न ही विपक्षी समूह में।

जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता के सी त्यागी ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस के भीतर एक "कॉकस" I.N.D.I.A ब्लॉक नेतृत्व पर कब्जा करना चाहते थे और साजिश के तहत समूह के अध्यक्ष के रूप में इसके अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम प्रस्तावित किया गया था।

बिना किसी समझौते के बने थे संयोजक

इस महीने की शुरुआत में I.N.D.I.A ब्लॉक की बैठक में खरगे के बारे में लिए गए फैसले से जदयू को झटका लगा था। इसका मानना था कि उसके अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिना किसी अध्यक्ष के साथ समझौता किए संयोजक के रूप में नामित किया जाएगा।

जदयू प्रवक्ता ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

जदयू के एक अन्य प्रवक्ता राजीव रंजन ने कांग्रेस पर गंभीर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पहले तो वह ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाने की कोशिश करके खुद ही डूब गई, जिसमें कोई गुण नहीं है और जो खुद विपक्षी गठबंधन को नुकसान पहुंचाता है। मालूम हो कि यह टिप्पणी संभवतः राहुल गांधी पर कटाक्ष थी। रंजन ने कांग्रेस को भस्मासुर बताया, पौराणिक कथाओं के मुताबिक जिसका स्पर्श किसी को भी जला देता था।

कांग्रेस के आरोपों का दिया जवाब

विपक्षी गठबंधन से बाहर निकलने और पुराने सहयोगी भाजपा के साथ फिर से हाथ मिलाने के बाद नीतीश कुमार के खिलाफ अवसरवादिता के कांग्रेस के आरोप पर पलटवार करते हुए त्यागी ने कहा कि यह मुख्य विपक्षी दल की जिद है, जिसने I.N.D.I.A ब्लॉक को पटरी से उतार दिया है।

उन्होंने कहा कि जदयू को स्थानीय स्तर पर बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के साथ समस्या है, लेकिन उन्होंने सीधे तौर पर विकास के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। त्यागी ने कहा, "हमें अफसोस के साथ-साथ राहत भी है कि हमारे नेता, जो विपक्षी गठबंधन को एक साथ लेकर आए थे, उससे अलग हो गए हैं।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन राज्यों में सीटों की असंगत मांग करके क्षेत्रीय दलों की जमीन पर कब्जा करना चाहती है, जहां वे मजबूत हैं।

सीएम ममता और नीतीश कुमार ने दिए थे आदेश

त्यागी ने कहा कि पार्टी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार के सीएम कुमार जैसे अपने सहयोगियों को भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का आदेश दिया, जैसे कि वे उसके कार्यकर्ता हों। उन्होंने कई विधानसभा चुनावों का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस ने उन राज्यों में कभी किसी सहयोगी को जगह नहीं दी जहां वह मजबूत है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'गिरगिट को टक्कर दे सकते हैं...', नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद INDI गठबंधन में खलबली; कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया

उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A ब्लॉक में भाजपा जैसी जमीनी स्तर की पार्टी, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे लोकप्रिय नेता कर रहे हैं, उनसे मुकाबला करने के लिए आवश्यक दृष्टिकोण का अभाव है।

यह भी पढ़ें: Bihar politics: शशि थरूर ने एक बार फिर नीतीश कुमार को बताया 'snollygoster', 2017 में किया था इस शब्द का इस्तेमाल