Move to Jagran APP

'पीएम मोदी ने 9 सालों में बदला भारत का भाग्य', त्रिपुरा में जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां

त्रिपुरा संतिरबाजार स्कूल मैदान में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर एक रैली को संबोधित करते हुए पिछले नौ साल में हुए कामों पर प्रकाश डाला। नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले नौ वर्षों में भारत का भाग्य बदल दिया।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sat, 17 Jun 2023 04:03 PM (IST)
Hero Image
त्रिपुरा में जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां
संतिरबाजार (त्रिपुरा), एजेंसी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास देखा है। पीएम मोदी ने पिछले नौ वर्षों में 'भारत का भाग्य बदल दिया'।

मोदी सरकार के नौ साल पूरे

भाजपा प्रमुख ने बुनियादी ढांचे के निर्माण, सुशासन और सर्वांगीण विकास को मोदी सरकार के बेंचमार्क के रूप में बताया। बता दें, त्रिपुरा संतिरबाजार स्कूल मैदान में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर एक रैली को संबोधित कर रहे थे। यहां उन्होंने पिछले नौ साल में हुए कामों पर प्रकाश डाला।

बुनियादी ढांचे के निर्माण में कितना आया खर्च

बुनियादी ढांचे के निर्माण में केंद्र की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए नड्डा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए 13,125 किलोमीटर लंबी सीमा सड़कें बनाई गई हैं। 2014 से 2022 तक बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 18 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जबकि यूपीए शासन के दौरान सिर्फ 12 किलोमीटर की तुलना में प्रतिदिन 29 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है।

भारत की जीडीपी वृद्धि रही स्थिर

देश की राजकोषीय स्थिति पर नड्डा ने कहा कि वैश्विक मंदी, यूक्रेन में युद्ध और कोविड जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद भारत की जीडीपी वृद्धि स्थिर रही है। उन्होंने कहा कि भारत की मुद्रास्फीति अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और इटली जैसे विकसित देशों की तुलना में बहुत कम है। महंगाई पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस और सीपीआई (एम) को 'अनपढ़' बताते हुए, नड्डा ने कहा कि देश की मुद्रास्फीति अमेरिका में 4.9 प्रतिशत और यूनाइटेड किंगडम में 8.7 प्रतिशत की तुलना में 4.2 प्रतिशत है।