'भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए...' नारायण मूर्ति के 70 घंटे काम वाले बयान को JSW ग्रुप के चेयरमैन का समर्थन
इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने हाल ही में युवाओं के काम करने को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने युवाओं द्वारा सप्ताह में 70 घंटे काम करने की वकालत की थी। हालांकि अब उनकी टिप्पणी का JSW के चेयरमैन संजय जिंदल ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मैं नारायण मूर्ति के बयान का पूरी तरह से समर्थन करता हूं।
संजय जिंदल ने किया नारायण मूर्ति का समर्थन
मैं रोज 10-12 घंटे काम करता हूं- संजय जिंदल
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा- हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर दिन 14-16 घंटे काम करते हैं। मेरे पिता हफ्ते में 12-14 घंटे काम करते थे। मैं रोज 10-12 घंटे काम करता हूं। हमें अपने काम में और राष्ट्र निर्माण में जुनून लाना होगा। हमारी परिस्थितियां अनूठी हैं और हमारी चुनौतियां विकसित देशों से बहुत अलग हैं। वह सप्ताह में 4 या 5 दिन काम कर रहे हैं क्योंकि उनकी पिछली पीढ़ियों ने लंबे और अधिक समय तक काम किया है। हम उनकी तरह हफ्ते में कम दिन काम करने को अपना मानक नहीं बना सकते।