Move to Jagran APP

Judge Transfer: विभिन्न हाई कोर्ट में तीन जजों का तबादला, पांच को बनाया गया स्थायी न्यायाधीश

Judge Transfer List केंद्रीय कानून मंत्रालय ने सोमवार को तीन जजों को विभिन्न हाई कोर्ट में स्थानांतरित किया है जबकि पांच अतिरिक्त जजों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया। अलग-अलग अधिसूचनाओं के अनुसार मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस सुजाय पाल और कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस मौसमी भट्टाचार्य को तेलंगाना हाई कोर्ट में स्थानांतरित किया गया है।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Tue, 19 Mar 2024 04:00 AM (IST)
Hero Image
विभिन्न हाई कोर्ट में तीन जजों का तबादला, पांच को बनाया गया स्थायी जज। (फाइल फोटो)
पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय कानून मंत्रालय ने सोमवार को तीन जजों को विभिन्न हाई कोर्ट में स्थानांतरित किया है, जबकि पांच अतिरिक्त जजों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया। अलग-अलग अधिसूचनाओं के अनुसार, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस सुजाय पाल और कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस मौसमी भट्टाचार्य को तेलंगाना हाई कोर्ट में स्थानांतरित किया गया है।

इसी तरह, केरल हाई कोर्ट के जस्टिस अनु शिवरामन को कर्नाटक हाई कोर्ट में तैनात किया गया है। वहीं, इलाहाबाद हाई कोर्ट के पांच अतिरिक्त जजों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया।

इन जजों को मिली पदोन्नति

इसमें जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव, जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला, जस्टिस मोहम्मद अजहर हुसैन इदरीसी, जस्टिस ज्योत्सना शर्मा और जस्टिस सुरेंद्र सिंह शामिल हैं। अतिरिक्त न्यायाधीशों को आमतौर पर स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने से पहले दो साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जाता है।

ये भी पढ़ें: भारत-अमेरिका की सेनाओं के बीच युद्धाभ्यास 'टाइगर ट्रायम्फ' शुरू, खास अभियानों की समझ बढ़ाना है मकसद