Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए न्यायाधीश, जस्टिस एन कोटिस्वर सिंह व आर महादेवन को मिली नियुक्ति
सुप्रीम कोर्ट को दो नए न्यायाधीश मिले हैं। अब सर्वोच्च अदालत में न्यायाधीशों की कुल संख्या 34 हो जाएगी। केंद्र सरकार ने कॉलेजियम की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है। जस्टिस एन कोटिस्वर सिंह और आर महादेवन को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। जस्टिस एन कोटिस्वर सिंह सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त होने वाले मणिपुर के पहले न्यायाधीश हैं।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट को दो नये न्यायाधीश मिले हैं। केंद्र सरकार ने कॉलेजियम की सिफारिश स्वीकार करते हुए जस्टिस एन कोटिस्वर सिंह व जस्टिस आर महादेवन को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्ति किया है। दोनों न्यायाधीशों के शपथ लेने के बाद सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या 34 हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया केस में दिया बड़ा आदेश, ED-CBI को नोटिस जारी; अब इस दिन होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों के 34 मंजूर पद हैं और दो नये न्यायाधीशों के आने के बाद संख्या पूरी हो जाएगी। जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एन कोटिस्वर सिंह सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त होने वाले मणिपुर के पहले न्यायाधीश बन गए हैं। इसके अलावा राष्ट्रपति ने मद्रास हाई कोर्ट के न्यायाधीश आर महादेवन को भी सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया है।
केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना
केंद्र सरकार ने मंगलवार को दोनों न्यायाधीशों की सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश पद पर नियुक्ति की अधिसूचना जारी की। दोनों न्यायाधीशों की नियुक्ति उनके पद ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट के पांच न्यायाधीशों की कॉलेजियम ने 11 जुलाई को जस्टिस एन कोटिस्वर सिंह व जस्टिस आर महादेवन को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश सरकार को भेजी थी।
यह भी पढ़ें: 'कोर्ट में हिंदी में हो बहस', सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने दिया नया सुझाव, LLB कोर्स के लिए भी दी सलाह