Move to Jagran APP

CJI DY Chandrachud: 'जब एक विशाल वृक्ष...' CJI चंद्रचूड़ को न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने दी भावुक विदाई

CJI DY Chandrachud Retirement 10 नवंबर को देश के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ सेवानिवृत्त होंगे। 11 नवंबर को न्यायमूर्ति संजीव खन्ना देश के 51वें मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण करेंगे। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने सीजेआई चंद्रचूड़ के विदाई समारोह का आयोजन किया। इस दौरान न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने एक बेहद भावुक भाषण दिया। उन्होंने सीजेआई की तारीफ भी की।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Sat, 09 Nov 2024 09:27 AM (IST)
Hero Image
न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़। (फाइल फोटो)
एजेंसी, नई दिल्ली। देश के मनोनीत मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने मुख्य न्यायाधीश धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) के विदाई समारोह में एक भावुक भाषण दिया। उन्होंने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की खूब तारीफ की। संजीव खन्ना ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश के सेवानिवृत्त होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में एक खालीपन आ जाएगा। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने सुप्रीम कोर्ट को बेहतर बनाने और इसे समावेशीपन का अभयारण्य बनाने के अपने लक्ष्य को आगे बढ़ाने में उनके स्मारकीय योगदान के लिए निवर्तमान सीजेआई चंद्रचूड़ की प्रशंसा की।

जब विशाल पेड़ पीछे हटता है

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) ने चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ के विदाई समारोह का आयोजन किया था। सोमवार को चीफ जस्टिस डीवीआई चंद्रचूड़ सेवानिवृत्त होंगे। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने कहा, "जब न्याय के जंगल में एक विशाल पेड़ पीछे हटता है, तो पक्षी अपना गीत बंद कर देते हैं। हवा भी अलग तरह से चलने लगती है। बाकी पेड़ उस खाली जगह को भरने की कोशिश करते हैं। मगर जंगल कभी वैसा नहीं होगा... जैसा पहले था।"

खालीपन गूंजेगा

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने आगे कहा, "सोमवार से हम बदलाव को गहराई से महसूस करेंगे। इस अदालत के बलुआ पत्थर के स्तंभों के माध्यम से खालीपन गूंजेगा। बार और बेंच के सदस्यों के दिलों में एक शांत प्रतिध्वनि होगी।" उन्होंने कहा कि चीफ, आप न केवल एक शानदार वक्ता हैं, बल्कि लिखित शब्दों पर भी आपकी उतनी ही महारत है।

ट्रोल करने वाले बेरोजगार हो जाएंगे

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को कहा कि शायद मैं पूरे सिस्टम में सबसे अधिक ट्रोल किए जाने वाले न्यायाधीशों में से एक हूं। आप सभी जानते हैं कि मुझे कितनी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। मैं सोच रहा हूं कि सोमवार से क्या होगा ? क्योंकि मुझे ट्रोल करने वाले सभी लोग बेरोजगार हो जाएंगे! आगे सीजेआई चंद्रचूड़ बशीर बद्र की लिखी दो पंक्तियां पढ़ते हैं- मुखालिफत से मिरी शख्सियत संवरती है, मैं दुश्मनों का बड़ा एहतिराम करता हूं।

मैं इस विश्वास से सर्वोच्च न्यायालय छोड़ रहा हूं...

सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, "मैं सर्वोच्च न्यायालय को इस दृढ़ विश्वास के साथ छोड़ रहा हूं कि यह न्यायालय न्यायमूर्ति संजीव खन्ना के ठोस, स्थिर और विद्वान हाथों में है। मुझे पता है कि सर्वोच्च न्यायालय का भविष्य उज्ज्वल है।" बता दें कि दो साल के लंबे कार्यकाल के बाद सीजेआई चंद्रचूड़ 65 वर्ष के होने पर 10 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना 11 नवंबर से 51वें सीजेआई के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे।

यह भी पढ़ें: क्या है AMU पर 1967 का अजीज बाशा फैसला... जिस पर अब 57 साल बाद बंट गए सुप्रीम कोर्ट के जज

यह भी पढ़ें: बीच में नहीं बदले जा सकते सरकारी भर्ती के नियम, सुप्रीम कोर्ट का सर्वसम्मति से अहम फैसला