Jyotiraditya Scindia: 'अब एयरपोर्ट पर भी छा रही भारतीय कला', सिंधिया बोले- आधुनिक स्वरूप देने की हो रही कोशिश
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के एयरपोर्ट पर हो रहे बदलावों के बारे में खुलकर बात की। सिंधिया ने कहा कि देशभर में अब हमारे हवाई अड्डों को एक आधुनिक स्वरूप देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा अयोध्या में एयरपोर्ट को राम मंदिर के रूप में बनाया गया है। एयरपोर्ट के अंदर भगवान राम के मार्ग और उनकी यात्रा को कई कला रूपों में प्रदर्शित किया गया है।
एएनआई, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के एयरपोर्ट पर हो रहे बदलावों के बारे में खुलकर बात की। सिंधिया ने कहा कि देशभर में अब हमारे हवाई अड्डों को एक आधुनिक स्वरूप देने की कोशिश की जा रही है।
एयरपोर्ट को आधुनिक स्वरूप देने की हो रही कोशिश- सिंधिया
सिंधिया ने कहा कि देशभर के एयरपोर्ट को वास्तुकला का एक आधुनिक स्वरूप देने की कोशिश की जा रही है। साथ ही अब भारतीय कला को भी सामने लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में एयरपोर्ट को राम मंदिर के रूप में बनाया गया है। एयरपोर्ट के अंदर भगवान राम के मार्ग और उनकी यात्रा को कई कला रूपों में प्रदर्शित किया गया है।
#WATCH | Union Minister Jyotiraditya Scindia says, "In our airports now across the country, we are trying to give it a modern bent of architecture, but at the same time is posing Indian art. For example, our airport in Ayodhya has been built in the form of the Ram Mandir. Inside… pic.twitter.com/Uiwgbd9H7M
— ANI (@ANI) January 29, 2024
उभरते कलाकारों को मिल रहा नया मंच- सिंधिया
उन्होंने आगे कहा कि तिरुचिरापल्ली में भी इसी तरह रंगनाथ स्वामी मंदिर को चित्रित किया गया है। यह उभरते कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच प्रदान करता है।यह भी पढ़ें- कर्नाटक में अब 'हनुमान' पर छिड़ा बवाल, मांड्या में भगवा ध्वज उतारने पर हंगामे के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा; सिद्धारमैया पर भड़की BJP
यह भी पढ़ें- IMD Alert: यूपी-बिहार और उत्तराखंड में शीतलहर का अलर्ट, पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी; 3 फरवरी तक उत्तर भारत में दिखेंगे मौसम के कई रंग