Go First संकट के बीच सिंधिया ने की AAG की बैठक, बोले- चुनिंदा मार्गों पर एयरलाइंस खुद करें किराए की निगरानी
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को एयरलाइंस सलाहकार समूह के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कंपनियों से कुछ चुनिंदा मार्गों पर किराए को खुद से निगरानी करने को भी कहा।उन्होंने कुछ मार्गों पर किराए में अचानक हुए वृद्धि के बारे में अपनी चिंताओं को साझा किया।
By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Mon, 05 Jun 2023 06:46 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआई। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को एयरलाइंस सलाहकार समूह के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा हवाई किराए में बढ़ोतरी के मुद्दे पर चर्चा की। बैठक के दौरान उन्होंने कुछ मार्गों पर किराए में अचानक हुए वृद्धि के बारे में अपनी चिंताओं को साझा किया।
किराए में बढ़ोतरी की मिल रही शिकायतें
एयरलाइंस सलाहकार समूह के साथ बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कंपनियों से कुछ चुनिंदा मार्गों पर किराए को खुद से निगरानी करने को भी कहा। इस दौरान बैठक में भाग लेने वाले एक सदस्य ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि GoFirst के बंद होने के बाद कुछ मार्गों पर आसमान छूते हवाई किराए के संबंध में सरकार को कई शिकायतें मिल रही हैं।
कई मार्गों पर किराया ने छुआ आसमान
एयरलाइंस कंपनियों द्वारा कुछ चुनिंदा मार्गों पर अचानक किराए में किए गए बढ़ोतरी के बाद सोशल मीडिया पर लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं। मालूम हो कि गर्मी के मौसम के दौरान, दिल्ली-लेह और श्रीनगर जैसे पर्यटक स्थलों से दिल्ली वापसी का हवाई किराया करीब 50,000 रुपये तक पहुंच गया है।लगातार शिकायतों के बीच बुलाई गई थी बैठक
मालूम हो कि हिंसा प्रभावित मणिपुर से आने और जाने वाली उड़ानों के किराए में अचानक हुए भारी बढ़ोतरी की खबरों के बीच एयरलाइंस सलाहकार समूह की बैठक बुलाई गई थी। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ओडिशा ट्रेन दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मानवीय स्थिति को देखते हुए एयरलाइनों को मूल्य निर्धारण टिकटों पर नजर रखने और टिकट की कीमतों में किसी भी वृद्धि की निगरानी और नियंत्रण करने की जरूरत है।