Move to Jagran APP

'तुम्हारी फैमली का अश्लील वीडियो वायरल हो जाएगा', अगर आपके फोन में आ रहे ऐसे मैसेज तो भूलकर भी न करें ये गलती; पढ़ें आपके काम की खबर

छत्तीसगढ़ के रायपुर से साइबर क्राइम का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां सैकड़ों लोगों के वॉट्सऐप पर अनजान नंबर से भद्दे मैसेज आए जिसमें लिखा था कि तुम्हारी फैमली का अश्लील वीडियो वायरल हो जाएगा वीडियो देखो और पैसे भेजो। भेजे गए वीडियो एपीके फाइल के होते है जो डाउनलोड होते ही आसानी से हैक हो जाते है। इस मामले में रायपुर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है।

By Jagran News Edited By: Nidhi Avinash Updated: Mon, 18 Mar 2024 02:55 PM (IST)
Hero Image
ऐसे मैसेज तो भूलकर भी न करें ये गलती (Image: Jagran)
जागरण न्यूज नेटवर्क, रायपुर। Cyber Crime in Raipur: छत्तीसगढ़ के रायपुर से साइबर क्राइम का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां सैकड़ों लोगों के वॉट्सऐप पर अनजान नंबर से भद्दे मैसेज आए जिसमें लिखा था कि 'तुम्हारी फैमली का अश्लील वीडियो वायरल हो जाएगा, वीडियो देखो और पैसे भेजो।' डर से लोग उस वीडियो को खोलते जिससे उनका फोन हैक हो जाता।

दरअसल, भेजे गए वीडियो एपीके फाइल के होते है जो डाउनलोड होते ही आसानी से हैक हो जाते है। इस मामले में रायपुर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। बता दें कि साइबर सेल को एक महीने में 15 से ज्यादा इस मामले को लेकर शिकायतें मिली हैं। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वे फोन पर कोई भी एप खोल रहे हैं, तो उनका फोन हैक हो रहा है और फोन काफी धीरे चल रहा है।

साइबर अपराधी कैसे बनाते है शिकार?

आमतौर पर साइबर अपराधी मोबाइल हैकिंग के लिए मॉडिफाइड पीडीएफ फाइल, रैट फाइल, हैकिंग लिंक, एसएमएस फारवर्डर एपीके और फिशिंग भेजकर डिवाइस को टारगेट कर एक्सेस करते हैं। जैसे ही अपराधी को फोन का एक्सेस मिलता है वो तुरंत सेटिंग्स में छेड़छाड़ कर डेटा चोरी कर लेते है और इमॉडिफिकेशन कर डिवाइस को रिमोटली कंट्रोल कर लेते हैं। बता दें कि किसी भी डिवाइस की बिना अनुमति एक्सेस ही हैकिंग कहलाती है।

कैसे अपना फोन रखें सुरक्षित?

  • फोन का पासवर्ड काफी मजबूत होना चाहिए।
  • फेस , फिंगर, पेटर्न या पिन से आपका फोन लॉक होना चाहिए।
  • एप्स पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन यूज करें।
  • वीपीएन का इस्तेमाल करें।
  • पब्लिक वाईफाई इस्तेमाल करने से बचें।
  • ऑफिशियल एप स्टोर से ही एप्स डाउनलोड करें।
  • फोन डेटा का बैकअप रखें।
  • पुराने एप्स को अनइंस्टाल करें या फिर अपडेट रखें।

मोबाइल हैकिंग से क्या होता है?

  • सेंसिटिव डेटा चोरी हो सकता है।
  • फोन की बातचीत कोई तीसरा टेप कर सकता है।
  • कैमरा और माइक्रोफोन तक एक्सेस पहुंच सकती है।
  • मोबाइल में मौजूद फोटो-वीडियो का दुरुपयोग हो सकता है।
  • बैंक अकाउंट, जरूरी भुगतान की जानकारी लीक हो सकती है।

इन टिप्स से बरतें सावधानी

  • अनजान नंबर से आए धोखाधड़ी या डराने वाले मैसेज आए, तो उसे तुरंत ब्लॉक करें।
  • नजदीकी पुलिस थाने में तत्काल इसकी शिकायत दर्ज कराएं।
  • अगर एप डाउनलोड कर लिया हो, तो फोन को रीसेट कर लें।
  • जीमेल और पैसे ट्रांजैक्शन एप का पासवर्ड बदलें।
  • सेटिंग में ऑटोमेटिक इंस्टॉल ऑप्शन लॉक रखें।
  • इंटरनेट की जरूरत न होने पर फोन बंद कर दें।
  • वॉट्सऐप में सेटिंग्स पर जाकर मीडिया का ऑटो डाउनलोड ऑप्शन बंद करके रखें।
  • ठगी हो जाने की स्थिति में तुरंत अपना अकाउंट ब्लॉक करें।
  • बैंक में रजिस्टर्ड नंबर से 1930 पर कॉल करके सूचित करें।
  • यूपीआई और डेबिट कार्ड का पिन बदल दें।

क्या कहता है एक्सपर्ट?

साइबर एक्सपर्ट मोहित साहू के अनुसार, ठग सेम पेटर्न में हैकिंग या साइबर अपराझ नहीं करते हैं। अगर कोई लालच या धमकाने वाले मैसेज आते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। अगर किसी भी अनजान नंबर से आए लिंक को ओपन करते हैं तो उससे आपका फोन हैक हो सकता है। इससे आपके फोन की सभी जानकारी ठग के पास होगी। ओटीपी से लेकर पासवर्ड तक की जानकारी आसानी से ठगी के पास पहुंच सकती है।

यह भी पढ़ें: Cyber Security: साइबर ठगों से रहे सावधान! इंटरनेट का करें इस्तेमाल लेकिन भूलकर भी ना करें ये गलतियां

यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी हैकरों ने भारत के खिलाफ शुरू किया साइबर वार, भारतीय वेबसाइट को बना रहे निशाना