अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई; बॉलीवुड के खिलाड़ी ने साझा किया वीडियो
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने शनिवार को नई दिल्ली में एक मीडिया शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी संक्षिप्त मुलाकात की एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में अक्षय कुमार और पीएम मोदी गर्मजोशी से मिलते दिख रहे हैं। वीडियो में पीएम मोदी अक्षय कुमार का हालचाल पूछते हैं।
एएनआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अभिनेता अक्षय कुमार की शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान मुलाकात हुई। पीएम ने अक्षय से हाथ मिलाते हुए पूछा, 'कैसे हो भाई।' दोनों ने एक-दूसरे का हालचाल पूछा। यह मुलाकात एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम के दौरान हुई।
बॉलीवुड के खिलाड़ी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीर और वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इसमें अक्षय कुमार मुस्कुराते हुए पीएम का हाथ पकड़े दिखाई दिए। अक्षय ने लिखा, 'नए भारत की प्रगति पर हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणादायक बातों को सुनने का अवसर मिला।' वीडियो में पीएम मोदी और अक्षय गर्मजोशी से मिलते दिखे। दोनों के बीच कुछ देर तक बातचीत हुई।
यह भारत की सदी
मीडिया शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि यह सदी भारत की है। भारत ने स्वतंत्रता के संघर्ष से आकांक्षा और विकास की लहरों पर सवार होकर एक उल्लेखनीय यात्रा तय की है। यह यात्रा अपने आप में अनूठी है और राष्ट्र की अदम्य भावना को दर्शाती है। दस साल पहले ऐसे परिवर्तन अकल्पनीय लगते थे।देश के नागरिकों में असाधारण शक्ति
प्रधानमंत्री ने देश के नागरिकों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता से पहले और बाद में भारत को जिस शक्ति ने दिशा दी है, वह आम नागरिक की है। जब अंग्रेज चले गए तो कई लोगों ने भारत के भविष्य पर संदेह किया। आपातकाल के दौरान लोगों को डर था कि लोकतंत्र हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा।
कुछ संस्थानों और व्यक्तियों ने शासन के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। मगर नागरिक दृढ़ रहे और लोकतंत्र तेजी से बहाल हुआ। इसी तरह देश के नागरिकों ने कोविड-19 महामारी से लड़ने में असाधारण संकल्प का प्रदर्शन किया।