Kanchanjunga Express Accident: बालासोर से बंगाल के सिलिगुड़ी तक... वो 10 बड़े रेल हादसे जिनसे दहल उठा पूरा देश, सैकड़ों की गई जान
West Bengal Train Accident बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास आज कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchanjunga Express) को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। रेल हादसे में ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे 15 लोगों की जान चली गई। बीते कुछ सालों में कई रेल हादसे हुए जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई। आइए उनके बारे में जानें...
जागरण डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal Train accident) के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास आज एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchanjunga Express) को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। रेल हादसे में ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है।
रेल हादसे में 60 लोग घायल भी हुए हैं। बीते कुछ सालों में कई रेल हादसे हुए जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। आइए उनके बारे में बताते हैं...
बिहार का सहरसा पैसेंजर ट्रेन हादसा, 800 लोगों की मौत
6 जून 1981 को भारत की सबसे भयानक रेल दुर्घटना हुई थी। इसमें 800 से ज्यादा लोग मारे गए थे। बिहार में मानसी-सहरसा पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई और नदी में गिर गई थी।बालासोर रेल हादसा (Balasore train accident)
ओडिशा के बालासोर में पिछले साल 2 जून को बड़ा रेल हादसा हुआ था, जिसे हर किसी के लिए भूल पाना बेहद मुश्किल है। दरअसल, चेन्नई से हावड़ा जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस लूप लाइन में खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी।
टक्कर के बाद कोरोमंडल के कई डिब्बे पटरी से उतरकर पास वाली रेल लाइन से गुजर रही यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस से टकरा गए। हादसे में 296 लोग मारे गए और हर ओर चीख पुकार मच गई थी। इसमें 1200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। हादसे की वजह को गलत सिग्लन देना माना गया।