'हिंसा और नग्नता पर सेंसरशिप क्यों नहीं', Emergency फिल्म और IC 814 सीरीज की तुलना करते हुए फूटा कंगना का गुस्सा
अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर इमरजेंसी और नेटफ्लिक्स सीरीज आइसी 814 की तुलना करते हुए कहा कि क्या सेंसरशिप केवल उन्हीं फिल्मों के लिए है जो ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित होती हैं जबकि ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंसा और नग्नता का बेलाग प्रदर्शन होता है। उन्होंने कहा कि क्या कानून यह कहता है कि बिना किसी सेंसरशिप के ओटीटी प्लेटफार्मों पर बेहिसाब हिंसा और नग्नता परोसी जाए।
पीटीआई, नई दिल्ली। भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत कहा कि वह अपनी फिल्म इमरजेंसी (Emergency Film) पर सेंसरशिप से बेहद हतोत्साहित हैं और इसे अन्याय मानती हैं। इस फिल्म को सीबीएफसी सर्टिफिकेट अभी तक नहीं मिलने से छह सितंबर को उनकी फिल्म की रिलीज अधर में है। उन्होंने कहा कि सेंसरशिप हम जैसे कुछ लोगों के लिए ही है जो इस देश के टुकड़े नहीं चाहते हैं।
कंगना ने की आइसी 814 और इमरजेंसी की तुलना
अभिनेत्री कंगना ने सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर इमरजेंसी और नेटफ्लिक्स सीरीज आइसी 814 (IC 814 The Kandahar Hijack) की तुलना करते हुए कहा कि क्या सेंसरशिप केवल उन्हीं फिल्मों के लिए है जो ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित होती हैं जबकि ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंसा और नग्नता का बेलाग प्रदर्शन होता है।'ओटीटी पर कोई सेंसरशिप क्यों नहीं?'
अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि क्या देश का कानून यह कहता है कि बिना किसी सेंसरशिप के ओटीटी प्लेटफार्मों पर बेहिसाब हिंसा और नग्नता परोसी जाए। यहां तक की जीवन की वास्तविक घटनाओं को भी संकीर्ण राजनीतिक उद्देश्यों के लिए तोड़ मरोड़ कर पेश किया जाता है। ऐसी राष्ट्रविरोधी भावनाओं के लिए पूरे विश्व में कम्युनिस्टों और वामपंथियों को पूरी आजादी है, लेकिन बतौर एक राष्ट्रवादी कोई ओटीटी प्लेटफार्म ऐसी फिल्मों को बनाने और लाने की इजाजत नहीं देता जो भारत की एकता और अखंडता के इर्द-गिर्द घूमती हों।कंगना ने कहा,"ऐसा लगता है कि सेंसरशिप हम जैसे कुछ लोगों के लिए ही है जो इस देश के टुकड़े नहीं चाहते हैं और ऐतिहासिक तथ्यों के आधार पर ही फिल्में बनाते हैं। यह बात बहुत हतोत्साहित और दुखी करने वाली है।" उल्लेखनीय है कि अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज अपने विवादित कंटेंट के कारण सुर्खियों में है।यह भी पढ़ें: 'किसान आंदोलन में रेप का सबूत दे कंगना, नहीं तो सांसदी से इस्तीफा दे', आप नेता का हमला