Move to Jagran APP

Himachal Pradesh: क्या कंगना रनोट लड़ेंगी 2024 में लोकसभा चुनाव, राजनीति में आने की जताई इच्छा

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। अभिनेत्री ने शनिवार को कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के लोगों की सेवा करना चाहती हैं और इसके लिए वह राजनीति में जाने के लिए तैयार हैं।

By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sat, 29 Oct 2022 07:00 PM (IST)
Hero Image
अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई।
नई दिल्ली, पीटीआइ। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। अभिनेत्री ने शनिवार को कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के लोगों की सेवा करना चाहती हैं और इसके लिए वह राजनीति में जाने के लिए तैयार हैं। मनाली की रहने वाली अभिनेत्री ने कहा कि अगर उन्हें अपने गृह राज्य के लोगों की भलाई के लिए काम करने का मौका मिलता है तो यह उनके लिए गर्व की बात होगी।

राजनीति में आने को तैयार अभिनेत्री कंगना रनोट

कंगना रनोट ने कहा, 'अगर सरकार राजनीति में मेरी भागीदारी चाहती है, तो मैं पूरी तरह से तैयार रहूंगी। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी कि हिमाचल प्रदेश के लोगों की सेवा करने का मौका देते हैं।' नेशनल अवार्ड विनर अभिनेत्री अगले महीने हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले, शिमला में एक कार्यक्रम में ये बयान दिया है। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को चुनाव है और मतगणना 8 दिसंबर को होगी।

पहले राजनीति में आने की बात नकार चुकी हैं कंगना

इससे पहले, इस महीने की शुरुआत में, अभिनेत्री कंगना रनोट ने कहा था कि वह प्रोफेशनली राजनीति में नहीं आना चाहती हैं और उनके पास ऐसी कोई योजना नहीं है, क्योंकि वह अपने फिल्मी करियर पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। मालूम हो कि अभिनेत्री अपने बयानों के कारण चर्चा में रहती हैं।

ट्विटर पर वापसी को लेकर कंगना ने क्या कहा?

बता दें कि अभिनेत्री का ट्विटर हैंडल नियमों का उल्लघंन करने के आरोप में बंद किया जा चुका है। इस पर जब अभिनेत्री से सवाल किया गया कि क्या वह भविष्य में ट्विटर पर वापस आना चाहेंगी। इसपर उन्होंने कहा, 'अगर मैं ट्विटर पर वापस आती हूं तो मेरे लिए समस्या हो जाएगी। मेरे खिलाफ अलग-अलग राज्यों में कई मामले दर्ज हैं। मुझे खुशी है कि मैं ट्विटर पर नहीं हूं।'

ये भी पढ़ें: शिलाई सिरमौर जिला का एकमात्र क्षेत्र जहां पर पिछले 65 वर्षों से राजपूतों का दबदबा

ये भी पढ़ें: कुलदीप कुमार ने नामांकन वापस लिया, कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए