Move to Jagran APP

EC ने वोटिंग डेटा देने से किया मना तो भड़क उठे कपिल सिब्बल, EVM की सुुरक्षा को लेकर कही ये बात

कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से यह अपील की है कि अदालत चुनाव आयोग को निर्देश दे कि ईवीएम के लॉग को कम से कम दो सालों के लिए सुरक्षित रखे। सिब्बल ने कहा कि चुनाव आयोग आम तौर पर मतदान का डेटा को 30 दिनों तक रखता है। चुनाव आयोग ना तो फॉर्म 17सी को वेबसाइट पर अपलोड करना चाहती है।

By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Fri, 24 May 2024 04:22 PM (IST)
Hero Image
कपिल सिब्बल ने ईवीएम की जानकारी दो साल तक सुरक्षित रखने की वकालत की है।(फोटो सोर्स: जागरण)
एएनआई, नई दिल्ली। Kapil Sibal on EVM। विपक्षी नेता लगातार ईवीएम को लेकर सवाल खड़े करते आए हैं। इसी बीच कपिल सिब्बल ने कहा है कि ईवीएम के लॉग (ईवीएम में मतदान की जानकारी) को कम से कम दो से तीन साल तक सुरक्षित रखा जाए। कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से यह अपील की है कि अदालत चुनाव आयोग को निर्देश दे कि ईवीएम के लॉग को कम से कम दो सालों के लिए सुरक्षित रखे।

कपिल सिब्बल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "हर मशीन में एक ऑपरेटिंग सिस्टम होता है, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में भी यह सिस्टम है। ईवीएम के इस लॉग को सुरक्षित रखा जाना चाहिए। यह हमें बताएगा कि मतदान किस समय समाप्त हुआ और कितने वोट अवैध थे। यह हमें बताएगा कि किस समय वोट डाले गए। इसलिए, यह सबूत है जिसे सुरक्षित रखा जाना चाहिए।

चुनाव आयोग मतदान से जुड़ी जानकारी नहीं दे रही: कपिल सिब्बल

सिब्बल ने कहा कि चुनाव आयोग आम तौर पर मतदान का डेटा को 30 दिनों तक रखता है। चुनाव आयोग ना तो फॉर्म 17सी को वेबसाइट पर अपलोड करना चाहती है। चुनाव आयोग हमें यह जानकारी नहीं देना चाहती है कि मतदान के दौरान कितने वोट पड़े। हम यह भी जानना चाहते हैं कि जब मतदान के कुछ घंटे बाद चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत का खुलासा कर देती है तो कुछ दिनों बाद वो मतदान प्रतिशत बढ़ कैसा जाता है।

SC से चुनाव आयोग को राहत

इससे पहले आज (24 मई) मतदान के पूरे आंकड़े देरी से जारी होने पर सवाल उठाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। कोर्ट ने लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत के आंकड़े उसकी वेबसाइट पर अपलोड करने के संबंध में कोई निर्देश देने से इनकार कर दिया है।

लोकसभा चुनाव में मतदान के 48 घंटे के भीतर प्रत्येक मतदान केंद्र पर डाले गए मतों के आंकड़े वेबसाइट पर डालने की मांग वाली एक याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई की। अदालत ने यह फैसला सुरक्षित रख लिया है। बता दें कि एनजीओ एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने याचिका दायर की थी।

चुनाव आयोग ने कोर्ट से कहा कि फॉर्म 17 सी (प्रत्येक मतदान केंद्र पर डाले गए वोटों के आंकड़े) को वेबसाइट पर अपलोड करना उचित नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: 'सार्वजनिक हो वोटिंग डेटा'; ADR की अपील पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार, याचिका की टाइमिंग पर उठाए सवाल