कर्नाटक में NIA ने PFI नेताओं के यहां की छापेमारी, 3 को किया गिरफ्तार; भाजपा कार्यकर्ता के हत्या का है मामला
एनआइए अधिकारियों ने कहा कि सुलिया उप्पिनंगडी मैसूर और हुबली में छापेमारी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार एनआइए की टीम ने हाल ही में लापता हुए चार आरोपियों के सुराग के लिए लाखों रुपये के नकद इनाम की घोषणा की थी।
By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh ChauhanUpdated: Sat, 05 Nov 2022 01:43 PM (IST)
बेंगलुरु, आइएएनएस। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कई नेताओं के यहां छापेमारी की। एनआइए की यह छापेमारी भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण कुमार नेट्टारे की हत्या के सिलसिले में की गई। एनआइए ने कर्नाटक के मैसूर, हुबली और दक्षिण कन्नड़ जिलों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) नेताओं के यहां तलाशी अभियान चलाया।
सूत्रों ने पुष्टि की कि इस मामले में एनआइए ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मैसूर के मंडी मोहल्ला एक्सटेंशन स्थित पीएफआई के जिला महासचिव मोहम्मद सुलेमान के आवास पर भी छापेमारी की गई। समाचार एजेंसी आइएएनएस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सुलिया से शफी बेल्लारे, इकबाल बेल्लारे और इब्राहिम शाह को हिरासत में लिया गया है। इन सभी को एनआइए ने गिरफ्तार किया है। इकबाल बेल्लारे बेल्लारे गांव के ग्राम पंचायत सदस्य हैं, जबकि शफी बेल्लारे सोशलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के राज्य सचिव हैं।
यह भी पढ़ें: OTS Scheme के तहत उधारकर्ता अधिकार के रूप में समय के विस्तार का दावा नहीं कर सकता: सुप्रीम कोर्ट
NIA ने की थी लाखों रुपये की घोषणा
एनआइए अधिकारियों ने कहा कि सुलिया, उप्पिनंगडी, मैसूर और हुबली में छापेमारी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार एनआइए की टीम ने हाल ही में लापता हुए चार आरोपियों के सुराग के लिए लाखों रुपये के नकद इनाम की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें: Karnataka: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवकुमार और उनके भाई पर ED का शिकंजा, 7 नवंबर को पेश होने के दिए आदेश