कर्नाटक सीएम के बेटे सहित BJP का ये दिग्गज नेता बना MLC, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भी हुए निर्वाचित
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया का बेटा डा. यतींद्र सिद्दरमैया और पूर्व भाजपा महासचिव सीटी रवि समेत 11 उम्मीदवारों को गुरुवार को विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। विधानसभा सदस्यों द्वारा चुनी जाने वाली उच्च सदन की 11 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 13 जून को प्रस्तावित थे। विधानसभा सचिव और चुनाव निर्वाचन अधिकारी एमके विशालाक्षी ने कहा कि गुरुवार को नाम वापसी का आखिरी दिन था।
पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया का बेटा डा. यतींद्र सिद्दरमैया और पूर्व भाजपा महासचिव सीटी रवि समेत 11 उम्मीदवारों को गुरुवार को विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। विधानसभा सदस्यों द्वारा चुनी जाने वाली उच्च सदन की 11 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 13 जून को प्रस्तावित थे।
कर्नाटक विधानसभा सचिव और चुनाव निर्वाचन अधिकारी एमके विशालाक्षी ने कहा कि गुरुवार को नाम वापसी का आखिरी दिन था। हालांकि दोपहर तीन बजे किसी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया। ऐसे में 11 सीटों के लिए मैदान में उतरे 11 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
कांग्रेस के आरएम आसिफ पाशा ने नामांकन किया
इनके अलावा कांग्रेस के आरएम आसिफ पाशा ने भी नामांकन किया था। हालांकि प्रस्तावक नहीं होने के कारण जांच के दौरान मंगलवार को उनका नामांकन रद्द कर दिया गया था।ये उम्मीदवारों निर्वाचित हुए
अन्य निर्वाचित उम्मीदवारों में सत्तारूढ़ कांग्रेस के बाल्कीश बानु, लघु सिंचाई मंत्री एनएस बोसराजू, सीएम के राजनीतिक सलाहकार के. गोविंदराज, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष वसंत कुमारी, पूर्व एमएलसी इवाज डिसूजा और पार्टी कलबुर्गी जिलाध्यक्ष जगदेश गुट्टेदार, भाजपा से परिषद में विपक्षी मुख्य सचेतक एन. रविकुमार, एमजी मुले और जदएस से टीएन जावारई गौड़ा शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Lok Sabha 2024: देश का एक जिला ऐसा जहां एक ही पार्टी के 6 लोग बने सांसद, संसद में इस राज्य का बजेगा डंका