Move to Jagran APP

Karnataka: टीपू सुल्तान होगा मैसुरु हवाईअड्डे का नाम? कांग्रेस विधायक अब्बैया ने रखा प्रस्ताव

कांग्रेस के विधायक प्रसाद अब्बैया ने मैसुरु हवाईअड्डे का नाम मुस्लिम शासक टीपू सुल्तान के नाम पर रखने के प्रस्ताव कर्नाटक विधानसभा में रखा। हालांकि भाजपा विधायकों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा ने गुरुवार को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से चार हवाईअड्डों के नाम प्रमुख हस्तियों के नाम पर रखने की सिफारिश की।

By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Fri, 15 Dec 2023 06:39 PM (IST)
Hero Image
टीपू सुल्तान होगा मैसुरु हवाईअड्डे का नाम? (फाइल फोटो)
एएनआई, बेंगलुरु। कांग्रेस के विधायक प्रसाद अब्बैया ने मैसुरु हवाईअड्डे का नाम मुस्लिम शासक टीपू सुल्तान के नाम पर रखने के प्रस्ताव कर्नाटक विधानसभा में रखा। हालांकि, भाजपा विधायकों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया।

सर्वसम्मति से पारित हुआ प्रस्ताव

हुबली-धारवाड़ पूर्व से विधायक अब्बैया ने राज्य सरकार द्वारा हवाईअड्डों के नाम बदलने के लिए केंद्र को पत्र लिखने के बारे में चर्चा के दौरान यह प्रस्ताव रखा। भाजपा विधायकों ने इस प्रस्ताव पर आपत्ति जताई। हालांकि, कर्नाटक विधानसभा ने गुरुवार को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से चार हवाईअड्डों के नाम प्रमुख हस्तियों के नाम पर रखने की सिफारिश की।

यह भी पढ़ें: एक करोड़ में बिकी टीपू सुल्तान की तलवार, इस वजह से लिया यह फैसला

चार हवाईअड्डों के नाम बदलने की सिफारिश

हुबली हवाईअड्डे का नाम क्रांतिवीर संगोल्ली रायन्ना के नाम पर, बेलगावी हवाईअड्डे का नाम कित्तूर रानी चेन्नम्मा के नाम पर, शिवमोगा हवाईअड्डे का नाम राष्ट्रकवि डा. केवी पुट्टप्पा (कुवेम्पु) विजयपुरा हवाईअड्डे का नाम श्री जगत ज्योति बसवेश्वर के नाम पर रखने की सिफारिश की गई है।

यह भी पढ़ें: Tipu Sultan पर नहीं बनेगी फिल्म, धमकियां मिलने के बाद निर्माताओं ने लिया बड़ा फैसला, मांगी माफी