Karnataka: टीपू सुल्तान होगा मैसुरु हवाईअड्डे का नाम? कांग्रेस विधायक अब्बैया ने रखा प्रस्ताव
कांग्रेस के विधायक प्रसाद अब्बैया ने मैसुरु हवाईअड्डे का नाम मुस्लिम शासक टीपू सुल्तान के नाम पर रखने के प्रस्ताव कर्नाटक विधानसभा में रखा। हालांकि भाजपा विधायकों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा ने गुरुवार को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से चार हवाईअड्डों के नाम प्रमुख हस्तियों के नाम पर रखने की सिफारिश की।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Fri, 15 Dec 2023 06:39 PM (IST)
एएनआई, बेंगलुरु। कांग्रेस के विधायक प्रसाद अब्बैया ने मैसुरु हवाईअड्डे का नाम मुस्लिम शासक टीपू सुल्तान के नाम पर रखने के प्रस्ताव कर्नाटक विधानसभा में रखा। हालांकि, भाजपा विधायकों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया।
सर्वसम्मति से पारित हुआ प्रस्ताव
हुबली-धारवाड़ पूर्व से विधायक अब्बैया ने राज्य सरकार द्वारा हवाईअड्डों के नाम बदलने के लिए केंद्र को पत्र लिखने के बारे में चर्चा के दौरान यह प्रस्ताव रखा। भाजपा विधायकों ने इस प्रस्ताव पर आपत्ति जताई। हालांकि, कर्नाटक विधानसभा ने गुरुवार को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से चार हवाईअड्डों के नाम प्रमुख हस्तियों के नाम पर रखने की सिफारिश की।
यह भी पढ़ें: एक करोड़ में बिकी टीपू सुल्तान की तलवार, इस वजह से लिया यह फैसला