कर्नाटक में स्मोक बिस्कुट खाने से तड़पकर बच्चा हुआ बेहोश, पल भर में बदला मेले का मंजर, देखें Video
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक 7-8 साल के छोटे से बच्चे की स्मोक बिस्कुट खाने के बाद जान पर बन आई। मामला सामने आने के बाद दुकान के मालिक का तरल नाइट्रोजन से बने बिस्कुट बेचने का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। यह वीडियो कर्नाटक के दावणगेरे का बताया जा रहा है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक 7-8 साल के छोटे से बच्चे की 'स्मोक बिस्कुट' खाने के बाद जान पर बन आई। मामला सामने आने के बाद दुकान के मालिक का तरल नाइट्रोजन से बने बिस्कुट बेचने का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। यह वीडियो कर्नाटक के दावणगेरे का बताया जा रहा है।
दरअसल, बच्चा अपने मां-बाप के साथ मेला देखने गया था। मेले में बच्चे ने स्मोक बिस्कुट खाने की जिद की, जिसके बाद मां उसे स्मोक बिस्कुट दिलाने पर राजी हो गई। स्टॉल पर दुकानदार ने एक कागज के ग्लास में बच्चे को स्मोक बिस्कुट खाने को दिया। बच्चे ने जैसे ही स्मोक बिस्कुट खाया वह बुरी तरह से रोते हुए चिल्लाने लगा। हालांकि, वायरल वीडियो में बिस्कुट बेचने वाला दुकानदार भी नाबालिग दिखाई दे रहा है।
बच्चा दर्द में कराहते हुए बेहोश हो गया
बेटे को खांसता और चिल्लाता देख मां घबराकर उसे संभालते हुए पिता को बुलाती है। घबराए हुए बच्चे के पिता और मां उसकी छाती पर सहलाते हुए ठीक करने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह असफल हो जाते हैं। अंत में बच्चा दर्द में कराहते हुए बेहोश हो गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखकर हर कोई एक बार को ठहर सा गया।This incident occurred at an exhibition near Aruna talkies, Dhavangare.
— uttam mishra (@uttamprithvi) April 24, 2024
Liquid Nitrogen converts into Ice form immediately.
Excess amount of Liquid Nitrogen poured and the Ice cream swallowed by this small boy got expanded inside the Lungs as a Big Ice cream. pic.twitter.com/1tZSRZQS7o
नाइट्रोजन से युक्त होता स्मोक बिस्कुट
बता दें कि स्मोक बिस्कुट नाइट्रोजन से युक्त होता है। यह बिस्कुट बच्चे ने जैसे ही खाया उसका धुआं उसके मुंह, गले, खाने की नली और पेट में फैल गया, जिससे उसे काफी नुकसान पहुंचा।