Move to Jagran APP

कर्नाटक में स्मोक बिस्कुट खाने से तड़पकर बच्चा हुआ बेहोश, पल भर में बदला मेले का मंजर, देखें Video

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक 7-8 साल के छोटे से बच्चे की स्मोक बिस्कुट खाने के बाद जान पर बन आई। मामला सामने आने के बाद दुकान के मालिक का तरल नाइट्रोजन से बने बिस्कुट बेचने का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। यह वीडियो कर्नाटक के दावणगेरे का बताया जा रहा है।

By Abhinav Atrey Edited By: Abhinav Atrey Updated: Sun, 28 Apr 2024 10:31 PM (IST)
Hero Image
बिस्कुट बच्चे ने जैसे ही खाया उसका धुआं मुंह से होते हुए पेट में चला गया। (फोटो, सोशल मीडिया)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक 7-8 साल के छोटे से बच्चे की 'स्मोक बिस्कुट' खाने के बाद जान पर बन आई। मामला सामने आने के बाद दुकान के मालिक का तरल नाइट्रोजन से बने बिस्कुट बेचने का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। यह वीडियो कर्नाटक के दावणगेरे का बताया जा रहा है।

दरअसल, बच्चा अपने मां-बाप के साथ मेला देखने गया था। मेले में बच्चे ने स्मोक बिस्कुट खाने की जिद की, जिसके बाद मां उसे स्मोक बिस्कुट दिलाने पर राजी हो गई। स्टॉल पर दुकानदार ने एक कागज के ग्लास में बच्चे को स्मोक बिस्कुट खाने को दिया। बच्चे ने जैसे ही स्मोक बिस्कुट खाया वह बुरी तरह से रोते हुए चिल्लाने लगा। हालांकि, वायरल वीडियो में बिस्कुट बेचने वाला दुकानदार भी नाबालिग दिखाई दे रहा है।

बच्चा दर्द में कराहते हुए बेहोश हो गया

बेटे को खांसता और चिल्लाता देख मां घबराकर उसे संभालते हुए पिता को बुलाती है। घबराए हुए बच्चे के पिता और मां उसकी छाती पर सहलाते हुए ठीक करने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह असफल हो जाते हैं। अंत में बच्चा दर्द में कराहते हुए बेहोश हो गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखकर हर कोई एक बार को ठहर सा गया।

नाइट्रोजन से युक्त होता स्मोक बिस्कुट

बता दें कि स्मोक बिस्कुट नाइट्रोजन से युक्त होता है। यह बिस्कुट बच्चे ने जैसे ही खाया उसका धुआं उसके मुंह, गले, खाने की नली और पेट में फैल गया, जिससे उसे काफी नुकसान पहुंचा।

संपर्क में आने से होती है स्किन एलर्जी और मुंह में जलन

स्मोक बिस्कुट को तैयार करने में तरल नाइट्रोजन का इस्तेमाल किया जाता है। यह इंसानी स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक माना जाता है। तरल नाइट्रोजन का इस्तेमाल मुख्य तौर से किसी भी चीज को ठंडा करने के लिए किया जाता है। इसका तापमान माइनस 196 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। इसके साथ ही इसके कई सारे साइड इफेक्ट होते हैं, जिसमें स्किन एलर्जी, मुंह में जलन, पेट में दर्द शामिल है।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 'कांग्रेस के पास PM पद के लिए कोई चेहरा नहीं', कर्नाटक में और क्या बोले पीएम मोदी?