Move to Jagran APP

Karnataka: कर्नाटक में विपक्ष का नेता कौन? पूर्व मुख्यमंत्री बोम्मई ने की येदियुरप्पा से मुलाकात

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को संपन्न हुए 20 दिन से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन अभी तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) यह तय नहीं कर पाई है कि विपक्ष का नेता कौन होगा? इसी चर्चा के बीच पूर्व मुख्यमंत्री ने येदियुरप्पा से मुलाकात की है।

By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Fri, 02 Jun 2023 06:18 PM (IST)
Hero Image
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (फोटो: एएनआई)
बेंगलुरू, एएनआई। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे वक्त पर हुई, जब पार्टी के भीतर विपक्ष का नेता कौन बनेगा, इसको लेकर चर्चा चल रही है।

दरअसल, विपक्ष का नेता कौन बनेगा? भाजपा ने अभी तक इस पर फैसला नहीं किया है, जबकि 13 मई को ही विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए थे और कांग्रेस ने बहुमत हासिल किया था।

बसवराज बोम्मई ने 29 मई को सिद्दरमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की जमकर आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने चुनाव के दौरान दी गई पांच गारंटियों के कार्यान्वयन को लेकर जनता को धोखा दिया है।

उन्होंने भाजपा कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था,

कांग्रेस ने चुनाव के दौरान जनता से सभी के लिए मुफ्त, हमारे लिए मुफ्त और आपके लिए मुफ्त का वादा किया था, लेकिन अब अलग बयान दे रहे हैं। यहां तक कि मुख्य वादे में भी कहा गया था कि यह सबके लिए मुफ्त है। अब वे अलग-अलग बयान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को उन योजनाओं को लागू करना चाहिए, जिनका उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान एलान किया था। उन्होंने आगे कहा था, कांग्रेस का रंग जल्द ही उजागर होगा। अगर लोगों का मानना है कि कांग्रेस जो कहती है वही सही है तो 2018 में चुनाव क्यों हारे?

किसके हिस्से में आईं कितनी सीटें?

उल्लेखनीय है कि हाल ही में संपन्न हुए की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत हासिल की। 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में ग्रैंड ओल्ड पार्टी के खाते में 135 सीट आईं, जबकि भाजपा को 66 और जेडीएस को 19 सीटें मिली थीं।