Indira Canteen: आम चुनाव से पहले 600 इंदिरा कैंटीन खोलेगी कर्नाटक सरकार, गरीबों को कम दर पर खाना खिलाना उद्देश्य
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने सोमवार को घोषणा की कि लोकसभा चुनाव से पहले राज्यभर में 600 इंदिरा कैंटीन खोली जाएंगी। उन्होंने कहा कि हम बेंगलुरु में 188 नई इंदिरा कैंटीन शुरू करने जा रहे हैं। इनमें से 40 खोली जा चुकी हैं और अन्य पर काम चल रहा है। टैक्सी चालकों द्वारा एयरपोर्ट के पास कैंटीन खोले जाने की मांग पर दो कैंटीन शुरू की जा रही हैं।
आईएएनएस, बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने सोमवार को घोषणा की कि लोकसभा चुनाव से पहले राज्यभर में कम से कम 600 इंदिरा कैंटीन खोली जाएंगी। उन्होंने कहा कि हम बेंगलुरु में 188 नई इंदिरा कैंटीन शुरू करने जा रहे हैं। इनमें से 40 खोली जा चुकी हैं और अन्य पर काम चल रहा है।
टैक्सी चालकों व अन्य चालकों द्वारा एयरपोर्ट के पास कैंटीन खोले जाने की मांग पर दो इंदिरा कैंटीन शुरू की जा रही हैं। सीएम सिद्दरमैया बेंगलुरु स्थित केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ब्रह्त बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) द्वारा आयोजित इंदिरा कैंटीन समारोह में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।