Move to Jagran APP

Karnataka: सूअर भगाने के लिए मंगाया गया था गन पाउडर, गर्मी के चलते हो गया ब्लास्ट; चारों ओर मचा हड़कंप

Karnataka News कर्नाटक के शिकारीपुरा तालुक के शिरालाकोप्पा शहर में रविवार को एक मामूली विस्फोट से लोग दहशत में आ गए लेकिन पुलिस ने पाया कि ये कम तीव्रता का विस्फोट एक बैग में रखे बारूद के कारण हुआ था। आमतौर पर किसान इसका उपयोग जंगली सूअरों को भगाने के लिए करते हैं जो उनके पौधों को नष्ट कर देते हैं।

By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Sun, 18 Feb 2024 03:49 PM (IST)
Hero Image
Karnataka News शिरालाकोप्पा शहर में हुआ विस्फोट।
एजेंसी, शिवमोगा। Karnataka News कर्नाटक में एक बड़ा हादसा होते होते बचा। दरअसल, यहां शिकारीपुरा तालुक के शिरालाकोप्पा शहर में रविवार को एक हल्के विस्फोट से लोग दहशत में आ गए, लेकिन पुलिस ने पाया कि ये कम तीव्रता का विस्फोट एक बैग में रखे बारूद के कारण हुआ था। 

आमतौर पर किसान इसका उपयोग जंगली सूअरों को भगाने के लिए करते हैं जो उनके पौधों को नष्ट कर देते हैं।