कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से मचा सियासी बवाल, बीजेपी ने दी राज्य सरकार को ये चेतावनी
कांग्रेस सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की दामों में बढ़ोतरी से जनता को मंहगाई का एक और झटका लगा है।कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने सभी जिला केंद्रों पर पार्टी द्वारा राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी है। कर्नाटक विधानसभा में विपक्षी नेता आर अशोक ने कहा कि यह जनविरोधी कांग्रेस सरकार लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने के लिए कन्नड़ लोगों से बदला ले रही है।
एजेंसी, बेंगलुरू। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है जो कि शनिवार से तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। पेट्रोल की कीमत में 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिससे बेंगलुरु में प्रति लीटर कीमत 99.84 रुपये से बढ़कर 102.84 रुपये हो गई है। इसी तरह, डीजल की कीमत में 3.02 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिससे प्रति लीटर कीमत 85.93 रुपये से बढ़कर 88.95 रुपये हो गई है।
BJP पर कांग्रेस ने बोला हमला
कांग्रेस सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की दामों में बढ़ोतरी से जनता को मंहगाई का एक और झटका लगा है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक की सिद्दरमैया सरकार को घेरा। कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने सभी जिला केंद्रों पर पार्टी द्वारा राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी है।
भाजपा ने दी विरोध प्रदर्शन की धमकी
भाजपा ने इसके लिए सिद्दरमैया सरकार पर हमला बोला है। सरकार पर निशाना साधते हुए कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने मुख्यमंत्री से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने का आग्रह किया है। उन्होंने सोमवार को सभी जिला केंद्रों पर पार्टी द्वारा राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की धमकी दी है।कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक ने कहा कि यह जनविरोधी कांग्रेस सरकार लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने के लिए कन्नड़ लोगों से बदला ले रही है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर निशाना साधा और महंगाई जैसे मुद्दों पर कांग्रेस पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसे मुगल काल के दौरान नागरिकों पर लगाए गए कर के बराबर बताया है।यह भी पढ़ें: रेणुका स्वामी मर्डर केस में अभिनेता दर्शन व अन्य आरोपियों की हिरासत बढ़ी, 11 जून को हुई थी गिरफ्तारी