Karnataka: स्कूल का गटर साफ कराने के आरोप में प्रिंसिपल सहित शिक्षक निलंबित, SC/ST के तहत केस दर्ज
कर्नाटक के कोलार जिले में प्रिंसिपल और दो स्टाफ द्वारा छात्रों से स्कूल परिसर में गटर साफ करवाने का मामला सामने आया है। गटर साफ करवाने का मामला प्रकाश में आने के बाद प्रिंसिपल और दोनों स्टाफ सदस्यों को निलंबित कर दिया गया है। इस केस में दो अलग-अलग एफआईआर भी दर्ज की गई हैं। शिकायत के आधार पर बीते रविवार ये दोनों एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Mon, 18 Dec 2023 06:33 PM (IST)
पीटीआई, कोलार। कर्नाटक के कोलार जिले में प्रिंसिपल और दो स्टाफ द्वारा छात्रों से स्कूल परिसर में गटर साफ करवाने का मामला सामने आया है। गटर साफ करवाने का मामला प्रकाश में आने के बाद प्रिंसिपल और दोनों स्टाफ सदस्यों को निलंबित कर दिया गया हैं। इस केस में दो अलग-अलग एफआईआर भी दर्ज की गई है।
समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक की शिकायत के आधार पर बीते रविवार ये दोनों एफआईआर दर्ज करवाई गईं। उन्होंने बताया कि पहली एफआईआर गटर साफ करवाने की घटना से संबंधित है, जिसमें स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दूसरी एफआईआर POCSO अधिनियम से संबंधित है, जिसमें शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है।
प्रिंसिपल की मौजूदगी में छात्रों से गटर साफ करवाया
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, "सबसे पहले स्कूल प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया क्योंकि उनकी ही मौजूदगी में छात्रों से गटर साफ करवाया गया। वहीं, एक अन्य मामले में एक पुरुष शिक्षक को POCSO के तहत दर्ज केस में गिरफ्तार किया गया है।पीड़ित 8, 9 और 10 वीं के छात्र
अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मालूर तालुक के यालुवाहल्ली में मोरारजी देसाई स्कूल में क्लास 8, 9 और 10 वीं के छात्रों से कथित तौर पर एक दिसंबर को स्कूल परिसर में गटर साफ करने के लिए मजबूर किया गया था।
मामले में जांच समिति का गठन किया गया
यह मामला कर्नाटक आवासीय शैक्षणिक संस्थान सोसायटी (KREIS) और अन्य उच्च अधिकारियों के संज्ञान में तब आया जब घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। KREIS के कार्यकारी निदेशक नवीन कुमार राजू ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि विस्तृत जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया गया है। यह पैनल घटनास्थल का दौरा करेगा और एक हफ्ते के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपेगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।