Move to Jagran APP

Karnataka: कुछ को छोड़कर सभी विधायकों को मिलेगा चुनावी टिकट, बहुमत से बनाएंगे सरकार- येदियुरप्पा

Karnataka News पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से पूछा गया कि क्या सभी मौजूदा विधायकों को टिकट मिलेगा तो उन्होंने कहा इस बात की संभावना है कि उनमें से चार-छह को छोड़कर ज्यादातर मौजूदा विधायकों को टिकट मिल जाएगा।

By Shalini KumariEdited By: Shalini KumariUpdated: Tue, 07 Mar 2023 05:17 PM (IST)
Hero Image
पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने आगामी चुनाव के लिए दिए कुछ संकेत
कलबुर्गी, पीटीआई। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को इशारा करते हुए कहा कि पार्टी के चार से छह विधायकों को छोड़कर मौजूदा सभी विधायकों को मई में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिल सकता है। पार्टी के कद्दावर नेता ने कहा कि चुनाव के बाद विधायक दल की बैठक में भाजपा तय इस बात का फैसला करेगी कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।

कुछ को छोड़कर सभी विधायकों को मिलेगा टिकट

बी एस येदियुरप्पा से सवाल पूछा गया था कि क्या सभी मौजूदा विधायकों को टिकट मिलेगा, इसके जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "इस बात की अधिक संभावना है कि चार या छह के अलावा ज्यादातर वर्तमान विधायकों को टिकट दिया जाएगा चुनाव के लिए टिकट दिया जाएगा।"

पार्टी में शामिल होने वालों का करेंगे स्वागत

येदियुरप्पा से सवाल पूछा गया कि क्या भाजपा अन्य दलों के नेताओं को लाने और चुनाव से पहले उन्हें भाजपा में शामिल करने की योजना बना रही है, तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "जो कोई भी पार्टी में शामिल होना चाहता है उसका स्वागत है और जो छोड़ना चाहते हैं, वे खुशी से बाहर जा सकते हैं। कई ऐसे नेता हैं, जो पार्टी में शामिल होने के इच्छुक हैं, हम उनका स्वागत करेंगे।"

विधायक दल की बैठक में तय होगा सीएम चेहरा

सीएम पद के चेहरे के लिए पूछे गए सवाल के जवाब में पूर्व सीएम ने कहा, "चुनाव के बाद भाजपा विधायक दल की बैठक में इस बात का फैसला करेगी कि मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब चुनाव का नेतृत्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई करेंगे।

लोगों से मिल रहा पूरा समर्थन

एक सवाल किया गया कि क्या लोग भाजपा से दूर हो सकते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि येदियुरप्पा सीएम चेहरा नहीं है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "ऐसी कोई बात नहीं है, मैं जहां भी यात्रा कर रहा हूं, हमें भारी प्रतिक्रिया मिल रही है, हमारी उम्मीद से ज्यादा लोग जमा हो रहे हैं, यह सब देखकर तय है कि हम 140 से ज्यादा सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत से सत्ता में आएंगे, इसे कोई नहीं रोक सकता।"

कांग्रेस नेता का सीएम बनने का सपना नहीं होगा पूरा 

अस्सी वर्षीय ने पहले ही चुनावी राजनीति से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा कर दी है और कहा है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने यह कहते हुए कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया कि उसके नेता मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, जो कभी नहीं होगा।