Karnataka: KTR ने कर्नाटक सरकार पर लगाया आरोप, कहा- बिल्डरों पर 'चुनावी टैक्स' लगा रही कांग्रेस
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव ने कर्नाटक कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार तेलंगाना में पार्टी को फंड देने के लिए बेंगलुरु के बिल्डरों पर राजनीतिक चुनाव कर लगा रही है। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु के बिल्डरों पर 500 रुपये प्रति वर्ग फुट का राजनीतिक चुनाव कर लगाना शुरू कर दिया गया है।
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Sat, 30 Sep 2023 11:01 AM (IST)
एजेंसी, हैदराबाद। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव ने शनिवार को कर्नाटक कांग्रेस पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार तेलंगाना में पार्टी को फंड देने के लिए बेंगलुरु के बिल्डरों पर 'राजनीतिक चुनाव कर' लगा रही है।
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
के. टी. रामाराव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, "जाहिर तौर पर कर्नाटक की नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार ने तेलंगाना कांग्रेस को फंड देने के लिए बेंगलुरु के बिल्डरों पर 500 रुपये प्रति वर्ग फुट का 'राजनीतिक चुनाव कर' लगाना शुरू कर दिया है।"
उन्होंने कहा, "पुरानी आदतें मुश्किल से खत्म होती हैं। सबसे पुरानी पार्टी और घोटालों की इसकी समृद्ध विरासत पौराणिक है और इसलिए इसे फिर से स्कैमग्रैस का नाम दिया गया है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कितना पैसा खर्च करते हैं, तेलंगाना के लोगों को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है। टीएस में घोटाले को ना कहें।"
कर्नाटक और छत्तीसगढ़ से पैसे ले रही तेलंगाना सरकार
केटीआर ने दो दिन पहले एक सार्वजनिक बैठक में आरोप लगाया था कि कांग्रेस मतदाताओं को लुभाने के लिए कर्नाटक और छत्तीसगढ़ से पैसा ले रही है और तेलंगाना में खर्च कर रही है।
17 सितंबर को हैदराबाद में एक विशाल सार्वजनिक बैठक में कांग्रेस ने अपनी छह गारंटियों का खुलासा किया है, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेता मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने अपना संबोधन दिया था। इस गारंटी के बाद से बीआरएस नेता ने पार्टी पर अपने हमले तेज कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: जी किशन रेड्डी ने KCR पर साधा निशाना, कहा- वे अपने सलाहकार असदुद्दीन ओवैसी के साथ आगे बढ़ने में रूचि रखते हैं