Karnataka: पीएम मोदी ने शिवमोगा एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, करोड़ों की लागत वाले प्रोजेक्ट्स का किया शिलान्यास
Karnataka प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएम मोदी राज्य को करोड़ों की लागत वाली कई परियोजनाओं की सौगात दी। चुनावी राज्य में पीएम मोदी का इस साल का ये पांचवां दौरा होगा।
By Shalini KumariEdited By: Shalini KumariUpdated: Mon, 27 Feb 2023 12:36 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कमल के आकार के टर्मिनल वाले शिवमोगा हवाईअड्डे का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। पीएम मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में हवाई अड्डे का भ्रमण और निरीक्षण किया। आपको बता दें, यह प्रधानमंत्री का इस साल चुनावी राज्य कर्नाटक का पांचवां दौरा होगा।
450 करोड़ रुपये की लगात से बनाया गया एयरपोर्ट
नए शिवमोगा हवाई अड्डे को लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसका यात्री टर्मिनल भवन कमल के आकार का है और इसमें प्रति घंटे 300 यात्री बैठ सकते हैं। यह आयोजन कर्नाटक भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के 80वें जन्मदिन के मौके पर हुआ। शिवमोगा चार बार मुख्यमंत्री रहे येदियुरप्पा का गृह जिला है।
#WATCH | Karnataka: Prime Minister Narendra Modi greets former CM and senior BJP leader BS Yediyurappa at the inauguration of Shivamogga Airport.
BS Yediyurappa is also celebrating his 80th birthday today. pic.twitter.com/bEUe2f4iIc
— ANI (@ANI) February 27, 2023
रेलवे प्रोजेक्ट्स का करेंगे शिलान्यास
पीएम मोदी ने आज अपनी कर्नाटक यात्रा के दौरान दो रेलवे परियोजनाओं, शिकारीपुरा-रानीबेन्नूर नई रेलवे लाइन और कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो की आधारशिला भी रखा। शिवमोगा-शिकारीपुरा-रानीबेन्नूर नई रेलवे लाइन 990 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी। इससे बेंगलुरु-मुंबई मेनलाइन के साथ मलनाड क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।वहीं, शिवमोगा शहर में कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो को 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा। इससे शिवमोग्गा से नई ट्रेनें शुरू करने में मदद मिलेगी।
कई सड़क परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
पीएम मोदी ने आज 215 करोड़ रुपये से अधिक की कई सड़क विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।विकास परियोजनाओं में शिकारीपुरा शहर के लिए ब्यंदूर-रानेबेन्नूर को जोड़ने वाली एक नई बाईपास सड़क का निर्माण, मेगारावल्ली से अगुम्बे तक NH-169A को चौड़ा करना और तीर्थहल्ली तालुक में भारतीपुरा में एक नए पुल का निर्माण शामिल है।पीएम किसान निधि की 13वीं किस्त जारी करेंगे
इसके अलावा, पीएम मोदी बेलगावी में आठ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत लगभग 16,000 करोड़ रुपये की 13वीं किस्त जारी करेंगे। वह लोंडा-बेलगावी के बीच 930 करोड़ रुपये की रेल लाइन परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे। इस परियोजना से मुंबई-पुणे-हुबली-बेंगलुरु रेलवे लाइन की क्षमता बढ़ाएगी, जिससे उस क्षेत्र के व्यापार, वाणिज्य और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।