Move to Jagran APP

Karnataka: जैन धर्मगुरु के हत्या की गुत्थी सुलझा रही पुलिस, गृह मंत्री परमेश्वर बोले- जांच में नहीं हुआ भेदभाव

Karnataka News कर्नाटक के जैन धर्मगुरु के हत्या मामले पुलिस जांच में जुटी हुई है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने अपना जुर्म कबूला है। फिलहाल शव की तलाश जारी है लेकिन आरोपी इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं। कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा है कि पुलिस अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है।

By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Mon, 10 Jul 2023 10:50 AM (IST)
Hero Image
जैन धर्मगुरु की हत्या मामले में हो रही कार्रवाई पर बोले कर्नाटक के गृह मंत्री
नई दिल्ली, एजेंसी। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सोमवार को बेलगावी जिले में एक जैन धर्मगुरु की हत्या की जांच सीबीआई को सौंपने से इनकार कर दिया। साथ ही, उन्होंने मामले की जांच और अब तक की गई गिरफ्तारियों में राज्य पुलिस की दक्षता की सराहना की।

चिक्कोडी तालुक के हिरेकोडी गांव में नंद पर्वत आश्रम के कामकुमार नंदी महाराज की कथित तौर पर हत्या कर दी गई और उनके शव को रायबाग तालुक के खटकभावी गांव में एक बोरवेल गड्ढे में फेंक दिया गया।

भेदभाव का कोई सवाल ही नहीं

हत्या के मामले में कार्रवाई को लेकर कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा, "पुलिस अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है। कानूनी कार्रवाई एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। भेदभाव का कोई सवाल ही नहीं है। घटना के बाद शिकायत किए जाने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। हुबली में जैन मुनि अनशन कर रहे थे, मैंने कल उनसे बात की।"

मैं पुलिस की सराहना करता हूं

इस मामले पर बोलते हुए गृह मंत्री ने कहा, "ऐसे मामलों में कोई भी राजनीति या अन्य प्रकार का भेदभाव नहीं करेगा। पुलिस को घटना के बारे में पता चलने और शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुट गई है और दोषियों को गिरफ्तार कर लिया है।" परमेश्वर ने मीडिया से कहा, "शरीर के हिस्सों को बोरवेल के गड्ढे में फेंक दिया गया था और उसे बरामद कर लिया गया है। मैं त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस की सराहना करता हूं।"

बसदी से संबंधित संपत्ति के दस्तावेज भी गायब

चिक्कोडी के आचार्य 108वें कामकिमारा नंदी महाराज गुरुवार को होरेकोडी में नंदी पर्वत पर जैन बसदी से लापता हो गए। जांच के दौरान पता चला है कि हत्या के बाद से जैन बसदी से संबंधित संपत्ति के दस्तावेज भी गायब हैं। जैन धर्मगुरु पिछले 15 वर्षों से जैन बसदी में ही रह रहे थे।

संतों से मिलने पहुंचे जी परमेश्वर

गृह मंत्री ने जैन संत वरुरु गुणधर नंदी महाराज से बात की है, जिन्होंने घटना के बाद हुबली में धरना शुरू किया है और वह उनसे मिलने आए हैं। परमेश्वर ने कहा कि वह संत की मांगों को सुनने आए हैं और आश्वासन देते हैं कि कार्रवाई की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी घटनाओं की दोबारा न हो। घटना की सीबीआई जांच की मांग पर एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग कुशल है और उसने दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग

जी परमेश्वर ने कहा, "जांच चल रही है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि जांच तुरंत सीबीआई या किसी अन्य एजेंसी को सौंपने की जरूरत है। पुलिस विभाग ने जांच शुरू कर दी है और एक बार यह पूरी हो जाएगी तो सच्चाई सामने आ जाएगी।" गौरतलब है कि जैन समुदाय के लोगों ने कामकुमार नंदी महाराज की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।